आगर मालवा। भीम आर्मी, डॉ आंबेडकर युवा छात्र संगठन ने संयुक्त रूप से गुरुवार को शहर में संविधान गौरव यात्रा निकाली. यात्रा छावनी स्थित गांधी उपवन से शुरू हुई जो छावनी नाका, झंडा चौक, नाना बाजार, सराफा बाजार, बड़ा दरवाजा, अस्पताल चौराहा बडौद रोड़ होते हुए कलेक्टर कार्यालय पंहुची, जहां कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा.
जिला चिकित्सालय का नाम डॉ अंबेडकर के नाम पर रखने की मांग
ज्ञापन में नवीन जिला अस्पताल का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखे जाने की मांग की गई. ज्ञापन में कांग्रेस सरकार के दौरान तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री द्वारी अस्पताल का नाम डॉ अम्बेडकर के नाम पर रखे जाने की घोषणा का भी उल्लेख किया गया, और आज तक अस्पताल का नाम अम्बेडकर के नाम पर नहीं रखे जाने कि बात कही गयी. इसी के साथ हाल ही में शुरू हुए स्कूल व कॉलेज के सत्र के चलते छात्रावास में रहने की सुविधा आरंभ नही किए जाने शिकायत की गई है. जिसके कारण छात्रों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. कार्यकर्ताओं द्वारी छात्रावास में रहने की सुविधा जल्द शुरू करने कि अपील की गई.