आगर। किसानों के साथ सरकार की वादा खिलाफी को लेकर सोमवार को भारतीय किसान संघ ने कृषि उपज मंडी कार्यालय स्थित किसान भवन में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया. प्रेसवार्ता को भारतीय किसान संघ के प्रांतीय महामंत्री राजेन्द्र पालीवाल ने संबोधित किया.
इस दौरान राजेंद्र पालीवाल ने कहा कि इस समय किसान काफी परेशान हैं, किसानों की फसल खराब हो चुकी है, लेकिन सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है, वहीं किसानों की बीमा की प्रीमियम काट ली जाती है, लेकिन बीमा राशि दी नहीं जाती है. पात्र किसान अभी भी बीमा लाभ से वंचित हैं. सोसायटी में फसल बीमा व ऋण माफी में किसानों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है. हाल ही में बडौद क्षेत्र में एक फैक्ट्री से निकले विषैले केमिकल से कई किसानों की फसल बर्बाद हो गई. मामले में अभी तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.
राजेंद्र पालीवाल ने कहा कि सरकार किसानों को लेकर कतई गंभीर नहीं है. किसान हर तरफ परेशान हो रहा है. सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिये हम आगामी दिनों में रणनीति तैयार होगी. किसानों के लिए भारतीय किसान संघ हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा.