आगर मालवा। जिला प्रशासन ने शहर के सीनियर पोस्ट मैट्रिक महिला छात्रावास में बालिकाओं को जागरुक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें बताया गया कि बालिकाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए एक सूचना पेटी लगाई जा रही है. जिसे 'बेटी की पेटी' नाम दिया गया है. बालिकाएं अपनी शिकायत प्रशासन से सीधे कर सकेंगीं. इस दौरान कलेक्टर संजय कुमार समेत एसपी सविता सोहाने भी मौजूद रहे.
कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि वर्तमान समय बालिकाओं के लिए चुनौतीपूर्ण है. कई बार बालिकाएं कुछ बातें अपने मन में ही रख लेती हैं जो आगे चलकर परेशानी का कारण बनती हैं. इस पेटी के माध्यम से वे अपनी शिकायत कर सकेंगीं.
वहीं एसपी सविता सोहाने ने बालिकाओं को सुरक्षा से संबंधित सुझाव देते हुए कहा कि पढ़ाई व सार्वजनिक जीवन जीने के दौरान कई तरह की बाते सामने आती हैं. हर गतिविधि को अपनी बड़ी बहन या मॉ को बताएं. उन्होंने कहा कि बाल विवाह, शैक्षणिक समेत अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए बालिकाएं निडर होकर आवेदन लिखकर पेटी में डाले. उनकी जानकारी पुरी तरह गोपनीय रखते हुए समस्या का समाधान किया जाएगा.