आगर मालवा। छठवें वेतनमान की तीसरी किश्त के भुगतान सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को आजाद अध्यापक संघ ने कलेक्टर अवधेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया कि छठवें वेतनमान का तीन किश्तों में भुगतान किया जाना था. पहली किश्त वर्ष 2018 में और दूसरी किश्त वर्ष 2019 में मिल चुकी है, लेकिन तीसरी किश्त का भुगतान अभी तक अध्यापकों को नहीं किया गया है.
शिक्षकों ने बताया कि पिछले दो माह का कई शिक्षकों को वेतन का भी भुगतान नहीं किया गया है. साथ ही संवर्ग शिक्षकों को जानकारी आईएमएफएस सॉफ्टवेयर में फीडकर एम्प्लॉय कोड दिए जाने की मांग की. इसी प्रकार अन्य कई मांगें ज्ञापन के माध्यम से की गईं हैं. आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष डैनी सूर्यवंशी ने बताया कि छठवें वेतनमान की तीसरी किश्त का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. वहीं दो माह से वेतन नहीं मिला है, हमारे द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन देकर अपनी मांगें पूरी किए जाने का अनुरोध किया है.