आगर मालवा। कोरोना संक्रमण के इस दौर में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो, इसके लिए आगर जिले के सुसनेर में समाजसेवी द्वारा आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित किया गया. एक दिन में 1500 रहवासियों को इसका सेवन कराया गया.
जिला आयुष विभाग के सहयोग से एसएस क्लिनिक सुसनेर के संचालक डॉ सौरभ जैन द्वारा मंगलवार को नगर के शुक्रवारिया बाजार में स्टाल लगाकर, 1500 से भी अधिक लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर वितरित किया गया. इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ महेश कंडारिया, डॉ गजेंद्र सिंह चन्द्रावत, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा, कमल गर्ग, अंशुल जैन, मेहरबान सिंह मालवीय, रमेश चोहान, विनय शर्मा, अक्षत जैन, अंकित जैन, दीपेश सोनी, आशीष जैन मौजूद थे.
डॉक्टर सौरभ जैन के अनुसार आयुर्वेदिक काढ़ा पीने से एक ओर जहां शरीर स्वस्थ्य रहता है, तो वहीं रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. कोरोनो से बचने के लिए मंगलवार को रहवासियों में ये वितरित किया है.