आगर मालवा। इको विकास पर्यटन बोर्ड के तत्वाधान में स्कूली बच्चों को जीव और जंगल के बारे में जानकारी देने के लिए वन विभाग ने अनुभूति कैंप लगाया. इस दौरान वन अधिकारियों ने 120 स्कूली बच्चों को बांसखेड़ी के जंगल का भ्रमण कराया.
वन विभाग परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को पेड़-पौधों और जीव-जंतु के संबंध में जानकारी दी गई, जबकि अधिकारियों ने बच्चों से वन्यजीवों से संबंधित सवाल-जवाब भी किए, सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. बच्चों को वन्यजीव और पेड़-पौधों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
कार्यक्रम में बच्चों को वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करती हुई एक फिल्म भी दिखाई गई, रेंजर अविनाश जारिवाल ने स्कूली बच्चों को चंदन के पेड़ के विकास सहित कई रोचक जानकारियों से अवगत कराया.