आगर-मालवा। प्रदेश सरकार के माफिया पर कार्रवाई करने के आदेश के बाद सुसनेर में भी प्रशासन ने माफिया पर कार्रवाई की तैयारियां शुरू कर दी है. एसडीएम मनीष जैन ने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ सुसनेर के मेना रोड का निरीक्षण कर कार्रवाई की.
प्रशासन ने बनाया एंटी माफिया दल, SDM ने खुद की जगह-जगह निगरानी
माफिया पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने एंटी माफिया दल बनाया है, जो क्षेत्र के माफिया के खिलाफ कार्रवाई करेगा.
प्रशासन ने बनाया एन्टी माफिया दल
आगर-मालवा। प्रदेश सरकार के माफिया पर कार्रवाई करने के आदेश के बाद सुसनेर में भी प्रशासन ने माफिया पर कार्रवाई की तैयारियां शुरू कर दी है. एसडीएम मनीष जैन ने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ सुसनेर के मेना रोड का निरीक्षण कर कार्रवाई की.
प्रशासनिक अमले ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया, इस दौरान सुसनेर में इंदौर-कोटा राजमार्ग पर तहसील कार्यालय के सामने बनाई जा रही अवैध कॉलोनी स्थल पर पहुंचकर वहां नोटिस चस्पा कराया. उसके बाद मेन रोड पर सड़क के समीप एक नाले की जमीन पर काटी गई कॉलोनी की जांच कर दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए नोटिस दिया गया.
साथ ही नगरीय क्षेत्र में सड़कों के किनारे रखी गई गुमटियों को हटाने के लिए भी नगर परिषद ने नोटिस जारी किया है. एसडीएम ने बताया कि माफिया पर कारवाई करने के लिए प्रशासन ने एंटी माफिया दल बनाया है, जिसमें पुलिस प्रशासन और नगर परिषद का अमला शामिल है. ये दल सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के भू-माफिया, वन माफिया, रेत माफिया, शराब माफिया सहित अन्य माफिया पर कार्रवाई करेगी.
प्रशासनिक अमले ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया, इस दौरान सुसनेर में इंदौर-कोटा राजमार्ग पर तहसील कार्यालय के सामने बनाई जा रही अवैध कॉलोनी स्थल पर पहुंचकर वहां नोटिस चस्पा कराया. उसके बाद मेन रोड पर सड़क के समीप एक नाले की जमीन पर काटी गई कॉलोनी की जांच कर दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए नोटिस दिया गया.
साथ ही नगरीय क्षेत्र में सड़कों के किनारे रखी गई गुमटियों को हटाने के लिए भी नगर परिषद ने नोटिस जारी किया है. एसडीएम ने बताया कि माफिया पर कारवाई करने के लिए प्रशासन ने एंटी माफिया दल बनाया है, जिसमें पुलिस प्रशासन और नगर परिषद का अमला शामिल है. ये दल सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के भू-माफिया, वन माफिया, रेत माफिया, शराब माफिया सहित अन्य माफिया पर कार्रवाई करेगी.
Intro:आगर-मालवा। प्रदेश सरकार के द्वारा माफियाओं पर कारवाई के आदेश के बाद आगर जिलें के सुसनेर में प्रशासन ने भी माफियाओं पर कारवाई की तैयारीयां शुरू कर दी है। आज एसडीएम मनीष जैन ने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ सुसनेर के मेना रोड का निरीक्षण कर कारवाई की चेतावनी दी है साथ ही कुछ जगहो पर पंचानाम बनाकर के अवैध रूप से काटी जा रही कालोनीयों के मालिको को दस्तावेज पेश करने के लिए दो दिनो का समय दिया गया है।Body:प्रशासान माफियाओं पर कारवाई करने के लिए सुचीयां तैयार करने में जूटा है। सुचीयां तैयार करने में प्रशासन के साथ नगर परिषद के लोग भी शामिल है। बुधवार को एसडीएम मनीष जैन, एसडीओपी एन एस रावत और तहसीलदार ओशीन विक्टर सहित प्रशासनिक अमले ने नगर के विभिन्न क्षेत्रो का दौरा किया। इस दौरान सुसनेर में इंदौर-कोटा राजमार्ग पर तहसील कार्यालय के सामने बनाई जा रही अवैध कालोनी स्थल पर पहुंचकर वहां नोटीस चस्पा किया गया है। उसके बाद मेना रोड पर सड़क के समीप एक नाले की जमीन पर काटी गई कालोनी की जांच कर नोटीस दिए साथ ही इसके सामने भी काटी गई कालोनी के दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए नोटीस जारी किया। साथ ही अवैध कालोनीयो के मोके पर ही पंचनामा भी बनाए गए। साथ ही नगरीय क्षेत्र में सड़को के किनारे रखी गई गुमटीयों को हटाने के लिए भी नगर परिषद के द्वारा नोटीस जारी किए गए।Conclusion:क्या खनन माफिया पर भी होगी कारवाई
सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन की मिली भगत से फल फूल रहा खनन माफिया भी इस कारवाई की चपेट में आएगा या नहीं इसको लेकर अभी से सवाल उठने लगे है। अवैध उत्खनन के कार्य में भाजपा और कांग्रेस के कई नेता लगे हुएं है। अवैध उत्खनन की बदोलत पिछले 10 से 15 सालों में इन माफियाओं ने लाखो-करोडो की सम्पत्ति बनाई है। क्षेत्र की कंठाल, चंवली, कालीसिंध व अहु नदी से रेत का अवैध उत्खनन बडे पैमाने पर किया जाता है। क्षेत्र में अकेले रेत का ही अवैध उत्खनन लाखो रूपये प्रतिदिन का होता है।
एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि माफियाओं पर कारवाई करने के लिए प्रशासन के द्वारा एंटी माफिया दल बनाया गया है, जिसमें राजस्व विभाग के तहसीलदार, पुलिस प्रशासन और नगर परिषद का अमला शामिल है। इस दल के द्वारा सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के सोयत, नलखेडा और सुसनेर में भू-माफिया, वन माफिया, अवैध उत्खनन माफीया, शराब माफिया सहित कई अन्य माफियाओं पर कारवाई की जाएगी। इसको लेकर सभी की सुची तैयार की जा रही है। पहले दिन निरीक्षण करके कुछ को नोटीस जारी करके उनसे दस्तावेज भी मांगे गए है। शासन के आदेशानुसाार ठोस कारवाई होगी।
विजुअल- मेना रोड पर कालोनी का निरीक्षण करते हुएं एसडीएम व प्रशासनिक अमला।
बाईट- मनीष जैन, एसडीएम, सुसनेर।
सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन की मिली भगत से फल फूल रहा खनन माफिया भी इस कारवाई की चपेट में आएगा या नहीं इसको लेकर अभी से सवाल उठने लगे है। अवैध उत्खनन के कार्य में भाजपा और कांग्रेस के कई नेता लगे हुएं है। अवैध उत्खनन की बदोलत पिछले 10 से 15 सालों में इन माफियाओं ने लाखो-करोडो की सम्पत्ति बनाई है। क्षेत्र की कंठाल, चंवली, कालीसिंध व अहु नदी से रेत का अवैध उत्खनन बडे पैमाने पर किया जाता है। क्षेत्र में अकेले रेत का ही अवैध उत्खनन लाखो रूपये प्रतिदिन का होता है।
एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि माफियाओं पर कारवाई करने के लिए प्रशासन के द्वारा एंटी माफिया दल बनाया गया है, जिसमें राजस्व विभाग के तहसीलदार, पुलिस प्रशासन और नगर परिषद का अमला शामिल है। इस दल के द्वारा सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के सोयत, नलखेडा और सुसनेर में भू-माफिया, वन माफिया, अवैध उत्खनन माफीया, शराब माफिया सहित कई अन्य माफियाओं पर कारवाई की जाएगी। इसको लेकर सभी की सुची तैयार की जा रही है। पहले दिन निरीक्षण करके कुछ को नोटीस जारी करके उनसे दस्तावेज भी मांगे गए है। शासन के आदेशानुसाार ठोस कारवाई होगी।
विजुअल- मेना रोड पर कालोनी का निरीक्षण करते हुएं एसडीएम व प्रशासनिक अमला।
बाईट- मनीष जैन, एसडीएम, सुसनेर।