आगर मालवा। मध्यप्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है. ऐसे में कोरोना योद्धा अपने-अपने स्तर पर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग का अमला, पुलिस, नगर पालिका जान की परवाह किए लोगों को इस महामारी से बचाने में जुटा है. इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भी पीछे नहीं हैं. वे घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं. कार्यकर्ता सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों का सर्वे किया जा रहा है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बाहर से आने व जाने वाले लोगों की जानकारी एकत्रित करने के साथ ही कोरोना के बचाव के तरीके भी लोगों को बताए जा रहे हैं. जिले के सभी विकास खंडों एवं उनके अन्तर्गत आने वाले गावों में आगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा सहयोगिनी पूरी मुस्तैदी से घर-घर सर्वे का कार्य कर रही हैं.
शहर के सभी वार्डों में भी सर्वे कार्य किया जा रहा है. वार्ड क्रमांक 10 में आगनबाड़ी कार्यकर्ता गुंजा नागर एवं उनकी टीम घर-घर जाकर पूरी सतर्कता से सर्वे कार्य कर रहा है. इस बीच टीम स्वयं का ध्यान रखते हुए पर्याप्त सोशल डिस्टेंस रखते हुए बार-बार हाथों को सैनिटाइज भी करती रहती है एवं सर्वे के दौरान नागरिकों से घरों में रहने एवं स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान भी किया जा रहा है.