आगर मालवा। जिले में लोगों की सुविधा के हिसाब से प्रशासन द्वारा अलग-अलग दुकानों को निर्धारित दिनों के अनुसार खोले जाने के नियम बनाये गए हैं, लेकिन फिर कुछ लोग प्रशासन के सारे नियमों व निर्धारित दिनों को ताक पर रखकर दुकानें खोल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन द्वारा ऐसी दुकानों को सील कर दुकानदारों पर कार्रवाई भी की जा रही है.
बता दें जिले में तीन दिनों के लिए किराना दुकानों को पूरी तरह से बंद करने के आदेश हैं इन दिनों में कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक सहित कुछ अन्य दुकानों को खोलने की अनुमति थी लेकिन उसके बावजूद शहर में कुछ किराना दुकानदारों ने आदेशो को दरकिनार कर अपनी दुकानें खोली.
ऐसे में एसडीएम ने पहुंचकर इन दुकानों को सील कर दिया. इनमें व्यस्तम बडौद रोड चौराहे पर एक किराना दुकान खुली पाई गयी, यहां पर एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए दुकान सील कर दी. इसी प्रकार अन्य जगहों पर अधिकारियों की कार्रवाई जारी रही है.