आगर। नगर परिषद के द्वारा कोरोना महामारी के समय दिन रात सफाई कर्मचारियों से सेवा लेने के बाद 5 सफाई कर्मचारियों को बिना किसी कारण के कोई सूचना दिये बगैर ही निकाल दिया गया. जिससे अन्य सफाई कर्मचारीयों में नाराजगी है.
इसके चलते सफाई कर्मचारी संघ ने एसडीएम मनीष जैन और सीएमओ को बुधवार को एक ज्ञापन सौंपकर निकाले गए पांचों कर्मचारियों को 3 दिनों के भीतर वापस काम पर रखने की मांग की है.
मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में नगर परिषद के सभी सफाई कर्मचारी अपना काम बंद करके आंदोलन करेंगे, इसकी चेतावनी भी संघ के द्वारा दी गई है.
ज्ञापन में सफाई कर्मचारी अनिल कलोसिया, गुमान कलोसिया, दिलीप कलोसिया, सीमाबाई, सम्पतबाई सहित कई अन्य ने बताया कि नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों से महामारी के समय दिन रात सेवाएं ली गईं, उन्हें कोई अतिरिक्त मानदेय भी नहीं दिया गया है.
सभी कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी सेवाएं दी हैं. ऐसे में कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाना गलत है. इन्हें तत्काल काम पर वापस रखा जाए.
मामले में एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि नगर परिषद में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों को हटाए जाने के सम्बंध में सफाई कर्मचारियों ने ज्ञापन दिया है. मामले में जांच के बाद उचित कारवाई की जाएगी.