आगर: कोरोना वायरस को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन में गरीब एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए खोले गए जिला स्तरीय राहत कोष में केमिस्ट एसोसिएशन आगर व कानड़ ने 31-31 हजार रुपए की राशि दान की है. एसोसिएशन के पदाधिकारी ने शनिवार को उक्त राशि का चेक कलेक्टर संजय कुमार को उनके चैम्बर में उपस्थित होकर सौंपा.
कलेक्टर ने एसोसिएशन के पदाधिकारी को उनके सराहनीय योगदान के लिए प्रमाण पत्र देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस दौरान बड़ी संख्या में मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे.