आगर मालवा। समर्थन मूल्य पर फर्जी तरीके से गेहूं बेचने का मामला सामने आया है. किसान की मिलीभगत से एक व्यापारी को नरवल सोसायटी के उपार्जन केंद्र पर फर्जी तरीके से गेहूं बेचते हुए मंडी प्रशासन के अधिकारियों ने पकड़ा है. जिसकी सूचना मिलने पर एसडीएम महेन्द्र कवचे भी मौके पर पहुंच गए, जहां वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
बता दें कि दाबड़िया गांव का किसान रमेशचंद्र का नरवल सोसायटी में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पंजीयन हुआ था. जिसके बाद किसान ने व्यापारी के साथ मिलकर एक साजिश रची. जिसके तहत दुकान पर कम दाम में खरीदे जाने वाले गेहूं को उपार्जन केन्द्र पर बेचने की योजना थी. इसी के तहत किसान और व्यापारी गेहूं लेकर पहुंचे थे. यहां संस्था के लिपिक ने गेहूं बेचने के लिए टोकन भी दे दिया, लेकिन जब मंडी प्रशासन के कुछ लोगों की इस पर नजर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने गेहूं के विषय में पूछताछ की. जिस पर किसान और व्यापारी कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं दे पाए, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की.
एसडीएम महेंद्र कवचे ने बताया कि किसान और व्यापारी दोनों ने मिलकर कम भाव में गेहूं खरीदकर समर्थन मूल्य पर बेचने आए थे. यहां मंडी प्रशासन के अधिकारियों की सजगता के चलते फर्जीवाड़े का खुलासा हो पाया है. जिसके बाद किसान और व्यापारी दोनों पर कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया है.