आगर मालवा। रविवार को सोंधिया राजपूत समाज के तत्वाधान में समाज के बालक-बालिकाओं के लिए कोतवाली थाने के पीछे स्थित ग्राउंड पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अलग-अलग ब्लॉक स्तर की दौड़ के बाद जिला स्तरीय दौड़ आयोजित हुई. जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया.
सभी दौड़ को कलेक्टर संजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दौड़ प्रतियोगिता के दौरान समाज के वरिष्ठ जन सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे. सौंधिया समाज द्वारा बालक-बालिकाओं का खेलों के प्रति उत्साहवर्धन करने के लिए हर साल इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.