आगर मालवा। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में रविवार को 837 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 22600 हो गई है. वहीं आगर में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. रविवार को कोरोना मरीज की मौत ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता और ज्यादा बढ़ा दी है.
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने अपने सर्वे और सैम्पलिंग का दायरा भी बढ़ा दिया है. जिसके तहत रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आगर के पटेलवाड़ी स्थित कंटेन्मेंट एरिया के 17 घरों के 73 लोगों के कोरोना जांच के लिये सैंपल लिए.
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के लोगों की घर-घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग की गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे सुरक्षा उपकरणों से लैस होकर कंटेन्मेंट व अन्य क्षेत्रों के लोगों का सर्वे किया. सीएमएचओ द्वारा रविवार को पूरे जिले में घूमकर ज्यादा से ज्यादा सैम्पलिंग के लिए संबंधित बीएमओ को निर्देशित किया गया.
आगर में कोरोना वायरस के रविवार को 6 नये मामले सामने आए हैं. ये छह नये मामले सहित प्रदेश में कोरोना वायरस का आंकड़ा 49 पहुंच गया है. वहीं आगर में कोरोना वायरस से अब तक कुल दो लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 24 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.