आगर। शहर के हाटपुरा के रहने वाले एक ही परिवार के 6 कोरोना पॉजिटिव सदस्य स्वस्थ होकर घर पहुंचे. इसी परिवार के एक सदस्य की मौत कोरोना के चलते हो चुकी है. घर पहुंचने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों और क्षेत्रवासियों ने ताली बजाकर और पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया, ये लोग उज्जैन के आरडीगार्डी अस्पताल में भर्ती थे. इस दौरान एएसपी कमल मौर्य, एसडीओपी ज्योति उमठ, एसडीएम महेंद्र कवचे, तहसीलदार आशीष अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे.
अप्रैल महीने में आगर में कोरोना ने दस्तक दी थी, इसमें हाटपुरा के रहने वाले मुलतानी परिवार के 7 सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसमें से एक सदस्य की मौत इंदौर में हुई थी. वहीं बाकी 6 सदस्यों का इलाज जारी था. मंगलवार को सभी लोग स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं. घर पहुंचने पर परिवार गमगीन हो गया और सभी एक-दूसरे से लिपटकर काफी देर तक रोये.
जिले में कुल 12 कोरोना पॉजिटिव थे, जिसमें 7 मुलतानी परिवार के थे. वहीं नलखेड़ा में 3 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. एक व्यक्ति सुसनेर के ग्राम पायली में पॉजिटिव था ये भी उज्जैन में भर्ती थे जो कि स्वस्थ होकर मंगलवार रात तक अपने घर पहुंच जाएंगे.