आगर-मालवा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने बॉर्डर को सील कर दिया है. साथ ही चेक पोस्ट पर आने-जाने वालों की निरंतर चेकिंग की जा रहा है. वहीं आगर जिले के सुसनेर विधानसभा के राजस्थान से सटे ग्राम पटपड़ा में बनाए गए चेक पोस्ट पर 4 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. जो 24 घंटे पहरा दे रहे हैं, जिससे कोई भी बाहरी व्यक्ति राजस्थान से मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश न कर पाएं. बाहरी व्यक्तियों के गांव में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
12-12 घंटों की शिफ्ट जारी
इस चेक पोस्ट पर चार पुलिसकर्मी विजय दांगी, अर्जुनसिंह यादव, पंकज कारपेंटर और आनन्द शर्मा के द्वारा 12-12 घंटों की शिफ्ट में 24 घंटे पहरा दिया जा रहा है. पुलिस प्रशासन के द्वारा इनके भोजन पानी की व्यवस्था भी यहीं पर की गई है, साथ ही उनको सैनिटाइजर, मास्क और जरूरत की सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई है.
समय-समय पर अधिकारी लेते है जायजा
पुलिस जवानों ने बताया कि, इस चेक पर समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया जाता है. वे यहां पहुंचकर उनका हाल जानने के साथ ही इन पुलिसकर्मियों का हौसला भी बढ़ाते हैं.