आगर मालवा। जिला अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में भर्ती चार मरीज ठीक होकर घर लौटे गए हैं. डिस्चार्ज के बाद चिकित्सक सहित अस्पताल स्टाफ ने तालियां बजाकर कोरोना से जंग जितने वालों को विदाई दी.
स्वस्थ हुए इन मरीजों ने घर जाने के पहले स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, नर्स एवं वार्ड बॉय के प्रति आभार व्यक्त कर उन्हें धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि यहां हमारा बहुत ही अच्छा ध्यान रखा गया है. समय-समय पर हमारे खाने पीने दवाई आदि की व्यवस्था की गई. यही वजह कि हम पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं.
बेहतर कार्य प्रबंधन के चलते मरीजों को कोविड सेंटर में मरीजों को अच्छा उपचार मिल रहा है. ऐसे में अधिकांश मरीजों की प्राथमिक रिपोर्ट के बाद दूसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है और मरीज जल्दी स्वस्थ होकर घर पहुंच रहे हैं.