आगर मालवा। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के मामले में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक सुसनेर में 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ के अवसर पर पूरे क्षेत्र में कई धार्मिक आयोजन किए गए थे, इस दौरान ग्राम मोडी में भी एक आयोजन किया गया था.
इस आयोजन के वीडियो के साथ छेड़छाड़ करते हुए कुछ असमाजिक तत्वाें द्वारा धार्मिक भावानाओं को ठेस पहुंचाने के उदेश्य से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. जिसके बाद 6 अगस्त की देर रात पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है.
युवकों के गिरफ्तार होने के बाद देर रात भाजपा और कई हिंदु संगठन कार्यकर्ता थाने पहुंचे और एसडीओपी नाहरसिंह रावत और थाना प्रभारी राजीव उईके से इस बारे में चर्चा की. थाना प्रभारी राजीव उईके ने बताया कि धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने को लेकर फरियादी महेश पाटीदार के द्वारा शिकायत की गई. जिसमें लिखा गया कि धार्मिक आयोजन के वीडियो के साथ छेडछाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. इस पर पुलिस द्वारा धारा 153 ए और धारा 295 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है.