आगर। शासन के समर्थन मूल्य पर गेहूं ख़रीदी योजना के अंतर्गत कृषि उपज मंडी में प्राथमिक सहकारी संस्था के द्वारा हजारों क्विंटल गेहूं खरीदा गया. गेहूं टिनशेड के नीचे रखा हुआ है, तो वहीं 2 हजार क्विंटल से भी अधिक गेहूं खुले में ही रखा हुआ था. जो कि रविवार की शाम को हुई बारिश से भीग गया है.
बारिश से खरीदी करने वाली संस्था और किसान दोनों को नुकसान हुआ है. बारिश के चलते गीले हुए अनाज से काफी नुकसान होने की आशंका है. इतने बड़े पैमाने पर खुले में अनाज पड़ा था कि इसे चाहकर भी गीला होने से बचाया नहीं जा सका.
खरीदी करने वाली संस्था के प्रबंधक राणा छत्रपाल सिंह के अनुसार इस बारिश से 2 से ढ़ाई हजार से भी अधिक क्विंंटल का नुकसान हुआ है. साथ ही कुछ किसानों का भी नुकसान हुआ है, जिनकी फसल खुले में ही पड़ी हुई थीं.
इसके अलावा मंडी में गल्ला व्यापारियों के द्वारा खरीदा गया गेहूं जो कि खुले में ही पडा हुआ था, वो भी भीग गया है. बारिश में खराब हुए इस अनाज के नुकसान की भरपाई कौन करेगा इसको लेकर कोई जवाब नहीं दे रहा है.