ETV Bharat / sports

कैनो सलालम की पूर्व नेशनल खिलाड़ी निशा मालाकार ने की सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस - National player of Canoe Salem Nisha Malakar

कैनो सलालम की पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी ने मध्यप्रदेश स्थित घर पर आत्महत्या कर ली, फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया है.

Nisha Malakar committed suicide
कैनो सालालम की पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी निशा मालाकार
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 9:36 AM IST

खरगोन। मध्यप्रदेश की पौराणिक नगरी महेश्वर में कैनो सलालम की पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के बाद 22 वर्षीय निशा मालाकार ने यह कदम उठाया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है.

निशा मालाकार की आत्महत्या की वजह: मंगलवार सुबह घरेलू विवाद के चलते पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी निशा मालाकार ने आत्महत्या कर ली, वे घटना के समय अपने घर में ही मौजूद थीं. बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन को लेकर घर में विवाद हुआ था, इसके बाद निशा गुस्से में आ गईं थीं और उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. इसके बाद जब बहुत देर तक निशा ने दरवाजा नहीं खोला तो उनके भाई और छोटी बहन ने खिडकी में छांक कर देखा, तब तक निशा आत्महत्या कर चुकी थीं. बाद में किसी तरह दरवाजा तोड़ कर परिजन अंदर पहुंचे और निशा को लेकर हॉस्पिटल भागे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये खबरें भी पढ़ें..

जांच में जुटी पुलिस: बता दें कि निशा ने वर्ष 2018-19 में कैनो सलालम की राष्ट्रीय स्पर्धा में हिस्सा लिया था. फिलहाल पुलिस ने निशा का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो को सौप दिया है, निशा की मौत से आत्महत्या कर लेने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. महेश्वर पुलिस निशा मालाकार सुसाइड केस को लेकर जांच में जुट गई है. एसपी धर्मवीर सिह ने मीडिया को बताया कि "प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के पीछे घरेलू विवाद आ रहा है, महेश्वर पुलिस ने सुसाइड प्रकरण दर्ज कर विवेचना कर रही है."

खरगोन। मध्यप्रदेश की पौराणिक नगरी महेश्वर में कैनो सलालम की पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के बाद 22 वर्षीय निशा मालाकार ने यह कदम उठाया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है.

निशा मालाकार की आत्महत्या की वजह: मंगलवार सुबह घरेलू विवाद के चलते पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी निशा मालाकार ने आत्महत्या कर ली, वे घटना के समय अपने घर में ही मौजूद थीं. बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन को लेकर घर में विवाद हुआ था, इसके बाद निशा गुस्से में आ गईं थीं और उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. इसके बाद जब बहुत देर तक निशा ने दरवाजा नहीं खोला तो उनके भाई और छोटी बहन ने खिडकी में छांक कर देखा, तब तक निशा आत्महत्या कर चुकी थीं. बाद में किसी तरह दरवाजा तोड़ कर परिजन अंदर पहुंचे और निशा को लेकर हॉस्पिटल भागे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये खबरें भी पढ़ें..

जांच में जुटी पुलिस: बता दें कि निशा ने वर्ष 2018-19 में कैनो सलालम की राष्ट्रीय स्पर्धा में हिस्सा लिया था. फिलहाल पुलिस ने निशा का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो को सौप दिया है, निशा की मौत से आत्महत्या कर लेने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. महेश्वर पुलिस निशा मालाकार सुसाइड केस को लेकर जांच में जुट गई है. एसपी धर्मवीर सिह ने मीडिया को बताया कि "प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के पीछे घरेलू विवाद आ रहा है, महेश्वर पुलिस ने सुसाइड प्रकरण दर्ज कर विवेचना कर रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.