नई दिल्लीः देश में नई खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए शुरू किए गए खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games 2023) के 5वें संस्करण की घोषणा केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने की. 5वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन साल 2023 में जनवरी और फरवरी में मध्य प्रदेश में होगा. गेम्स का आयोजन प्रदेश के 8 शहरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, महेश्वर और बालाघाट में किया जाएगा. जिसमें 30 खेलों में 7 हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे.
गुरुवार को दिल्ली में आयोजित खेल अलंकरण समारोह एवं खेलो इंडिया प्रोग्राम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रामाणिक, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया उपस्थित रहीं. वहीं, कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के कलाकारों द्वारा मलखंभ का प्रदर्शन किया गया.
2018 में पहली बार हुए थे खेलो इंडिया यूथ गेम्स
भारत में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत 2018 से हुई थी. अब तक दिल्ली, महाराष्ट्र, असम, और हरियाणा में इसका आयोजन हो चुका है. चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन इस साल जून में हरियाणा में हुआ था जिसमें देश के लगभग 8500 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में हरियाणा बना विजेता
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 (Khelo India Youth Games 2023) का विजेता हरियाणा रहा था. हरियाणा ने 52 स्वर्ण पदक समेत कुल 137 पदक जीते, जबकि महाराष्ट्र 45 स्वर्ण समेत 125 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) के पहले संस्करण का आयोजन 31 जनवरी 2018 में नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में किया गया था.
दूसरा KIYG पुणे, महाराष्ट्र में 9 जनवरी से 20 जनवरी 2019 तक आयोजित किया गया था. तीसरे खेलो इंडिया यूथ गेम्स असम के गुवाहाटी में 18 जनवरी से 30 जनवरी 2020 तक आयोजित किए गए. चौथा संस्करण वर्ष 2021 में आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोना के कारण ये खेल नहीं हो सकें. इस साल (2022) KIYG हरियाणा में हुए.
मध्य प्रदेश KIYG 2022 में मलखंभ में चैंपियन बना
इन खेलों में पहली बार मलखंभ को शामिल किया गया और पहली ही बार में मध्य प्रदेश चैंपियन बना. मलखंभ में मध्य प्रदेश ने 5 स्वर्ण पदक समेत कुल 12 मेडल जीते थे. मध्य प्रदेश ने इन खेलों में 38 पदक जीत कर टॉप 10 में जगह बनाई थी.