नई दिल्ली : विश्व कप 2023 में 24 मैच खेले जा चुके हैं. विश्व कप के आगे बढ़ने के साथ ही रोमांच बढ़ता जा रहा है. बुधवार को नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ. ऑस्ट्रेलिया के सामने नीदरलैंड को बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही नीदरलैंड की टीम अंक तालिक में 10वें स्थान पर पहुंच गई. नीदरलैंड के अगर एक उलटफेर को छोड़ दें तो अब तक उसने बुरे प्रदर्शन ही किया है. आज गुरुवार को श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच 25वां मुकाबला खेला जाना हैं. दोनों टीमें चार-चार मैचों में से अब तक एक एक मैच ही जीत पाई हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
अंक तालिका का हाल
विश्व कप 2023 में अब तक 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं. टीम इंडिया ने इस विश्व कप में अब तक कोई मुकाबला नहीं हारा है. भारतीट टीम 5 में से पांच मैच जीतकर 10 अंको के साथ अंकतालिका में टॉप पर है. दक्षिण अफ्रीका 5 में से 4 मैच जीतकर 8 अंक और +2.370 की रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं, न्यूजीलैंड के भी 8 अंक हैं लेकिन, वह रनरेट में अफ्रीका से पीछे है. और +1.481 की नेट रन रेट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड को हराकर बेहतर रनरेट के साथ चौथे पर पहुंच गई है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान चार-चार अंको के साथ पांचवें और छठे नंबर पर हैं. बांग्लादेश, नीदरलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड को अब तक एक-एक जीत ही मिली है.
किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
विश्व कप 2023 में अबतक सबसे अधिक रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक हैं. क्विंटन डी कॉक ने 5 मैचों में 407 रन बनाए हैं. पिछले मैच में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 174 रन की शानदार पारी खेली थी. दूसरे नंबर पर भारत के बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिन्होंने अब तक 354 रन जड़े हैं. तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं, जो अब तक 332 रन बना चुके हैं. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (311) और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (302) के साथ चौथे और पांचवें नंबर पर हैं.
किसने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
विश्व कप 2023 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा 13 विकेट लेकर टॉप पर हैं. न्यूजीलैंड के मिशेल सैंटनर का नाम दूसरे नंबर पर है. उनके नाम इस विश्व कप में अब तक 12 विकेट हैं. तीसरे नंबर पर श्रीलंका के दिलशान मधुशंका हैं, उन्होंने भी 11 विकेट चटकाए हैं. चौथे नंबर पर भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, जो अब तक 10 विकेट झटक चुके हैं. पांचवें नंबर पर दस विकेट लेकर न्यूजीलैंड के मैट हेनरी हैं
कौन है सिक्सर किंग
विश्व कप 2023 में अब तक सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है. जिनके नाम 17 छक्के हैं. दूसरे और तीसरे नंबर पर अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और हेनरिक क्लासेन हैं, जिन्होंने अब तक 15-15 छक्के लगाए हैं. चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमश: श्रीलंका के कुसल मेंडिस (14) और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (13) हैं.