ETV Bharat / jagte-raho

इटारसी: बस से चोरी हुआ महिला का बैग, नगदी और जेवरात गायब - पुलिस

भोपाल से इटारसी आ रही एक बस में बैठी महिला का बैग चोरी हो गया. जिसमें रखे 25 हजार रुपए का मंगलसूत्र और 25 हजार रूपए नगद चोरी हो गया.महिला ने इटारसी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई.

बस से चोरी हुआ महिला का बैग
author img

By

Published : May 26, 2019, 5:22 PM IST

इटारसी। भोपाल से इटारसी आ रही बस में एक महिला का पर्स चोरी हो गया. जिसकी वजह से महिला को लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ. पर्स में रखा मंगलसूत्र और 25 हजार कैश चोरी हो गया. महिला ने इटारसी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई.

बस से चोरी हुआ महिला का बैग

भोपाल से इटारसी आ रही एक बस में बैठी महिला का बैग चोरी हो गया. जिसमें रखे 25 हजार रुपए का मंगलसूत्र और 25 हजार रूपए नगद चोरी हो गया. इटारसी पहुंचने पर जब महिला ने अपना बैग देखा तो उसमें से पैसे और मंगलसूत्र गायब थे. महिला ने बताया कि पर्स मेरे पास रखा था लेकिन उन्होंने बोला कि पर्स डिक्की में रख दें. काफी तलाश करने के बाद भी महिला का पर्स नहीं मिला तो महिला इटारसी थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाया.

इटारसी। भोपाल से इटारसी आ रही बस में एक महिला का पर्स चोरी हो गया. जिसकी वजह से महिला को लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ. पर्स में रखा मंगलसूत्र और 25 हजार कैश चोरी हो गया. महिला ने इटारसी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई.

बस से चोरी हुआ महिला का बैग

भोपाल से इटारसी आ रही एक बस में बैठी महिला का बैग चोरी हो गया. जिसमें रखे 25 हजार रुपए का मंगलसूत्र और 25 हजार रूपए नगद चोरी हो गया. इटारसी पहुंचने पर जब महिला ने अपना बैग देखा तो उसमें से पैसे और मंगलसूत्र गायब थे. महिला ने बताया कि पर्स मेरे पास रखा था लेकिन उन्होंने बोला कि पर्स डिक्की में रख दें. काफी तलाश करने के बाद भी महिला का पर्स नहीं मिला तो महिला इटारसी थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाया.

Intro:अभी तक तो ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों का सामान चोरी की घटना आम हो गई थी अब बस में भी यात्रा कर रही महिलाएं भी इससे अछूती नहीं रही ताजा मामला भोपाल से इटारसी आ रही है कि महिला के साथ हुआ जिसका चलती बस में पर्स चोरी हो गया जिसकी वजह से उसे ₹50000 की चपत लग गईBody:महिला का बस से पर्स चोरी नगदी और जेवरात गोल
इटारसी भोपाल से इटारसी आ रही एक बार बस में बैठी एक महिला का बैग चोरी हो गया जिसमें रखे 25 हजार रुपपे का मंगलसूत्र चोरी हो गया। चोरी गए सामान की कीमत ₹50000 बताई जा रही है। इटारसी बस पहुंचने पर जब महिला ने देखी में रखे अपने बैग को खोला तो उसके अंदर रखा पर्स गायब था जिसमें ₹25000 नगद और एक मंगलसूत्र रखा हुआ था घटना की जानकारी जैसे ही बस चालक को मिली तो थोड़ी देर के लिए वहां के लोग हतप्रभ रह गए। जब काफी तलाश करने के बाद भी महिला का पर्स नहीं मिला तो महिला इटारसी थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाया।Conclusion:महिला ससुराल से अपने मायके इटारसी आ रही थे महिला राज मणि पति पारस जैन कोटा से भोपाल आई इस दौरान उन्होंने भोपाल से बस मैं सवार होकर इटारसी आ रही थी अपने सामान को बस की डिक्की में रख दिया जिसके बाद इटारसी पहुंचने पर जब उन्होंने अपने बैंक को खोला और उसके अंदर रखें पर्स को देखा तो वहां से गोल था।
बाईट राजमणि जैन पीड़िता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.