ETV Bharat / jagte-raho

संयुक्त संचालक के घर से मिली 76 लाख की संपत्ति, 7 फरवरी तक कोर्ट ने दी पुलिस रिमांड - संयुक्त संचालक राजेंद्र कुमार झारिया

रीवा में पदस्थ संयुक्त संचालक राजेंद्र कुमार झारिया के भोपाल स्थित घर पर लोकायुक्त की कार्रवाई में 76 लाख से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति बरामद हुई है. इसके अलावा उन पर आय से अधिक संपत्ति का केस भी दर्ज किया गया है.

movable and immovable property recovered
बरामद हुई 76 लाख से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 12:17 PM IST

भोपाल। संयुक्त संचालक के कोलार स्थित घर पर चल रही लोकायुक्त की कार्रवाई में 76 लाख से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति बरामद हुई है, साथ ही योजना आर्थिक एवं संख्यिकी विभाग रीवा में पदस्थ संयुक्त संचालक राजेंद्र कुमार झारिया के ऊपर आय से अधिक संपत्ति का केस भी दर्ज किया गया है. देर शाम आरोपी को लोकायुक्त कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से उसे 7 फरवरी तक रिमांड पर भेज दिया गया है, लोकायुक्त कार्रवाई के दौरान लाखों की चल-अचल संपत्ति का भी खुलासा हुआ है. जिसे लेकर अब लोकायुक्त की टीम जांच कर रही है.

बरामद हुई 76 लाख से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति

झारिया के कोलार स्थित घर पर लोकायुक्त के छापे में 76 लाख 56 हजार 281 रुपए की चल अचल-संपत्ति मिली है. झारिया को लोकायुक्त पुलिस ने रीवा में डेढ़ लाख रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था, जिसके बाद लोकायुक्त ने सोमवार देर रात और मंगलवार दिन भर झारिया के घर की तलाशी ली थी, जिसमें 210.50 ग्राम सोना, 4784 ग्राम चांदी, 36 लाख 8450 रुपए नकद, 14 लाख की एक कार और 70 हजार रुपए की स्कूटी मिली है.

ये भी पढ़ें- सांख्यिकी अधिकारी के घर लोकायुक्त का छापा, 35 लाख नकद बरामद

लोकायुक्त पुलिस ने झारिया का बैंक लॉकर अब तक नहीं खोला है. बताया जा रहा है कि राजेंद्र कुमार झारिया का लॉकर उनकी मौजूदगी में ही खोला जाएगा. फिलहाल वे रीवा में ही हैं. आरोपी का कोलार में पैतृक घर है, जहां लोकायुक्त की टीम दो दिनों से सर्च ऑपरेशन चला रही थी. लोकायुक्त को संदेह है कि जिस अनुपात में झारिया के घर से नकदी बरामद किया गया है, उसके अनुसार लॉकर में भी नकदी, ज्वैलरी और अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज मिल सकते हैं.

इसके अलावा ये भी खुलासा हुआ है कि राजेंद्र कुमार झारिया के कई बैंकों में खाते भी हैं. उनका ग्वालियर में भी एक खाता है, जिसमें 28 लाख रुपए जमा हैं, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर भोपाल स्थित एक निजी बैंक में 2 लाख 63 हजार रुपए जमा हैं. इसके अलावा रीवा में किराए के मकान में चार लाख 69 हजार रुपए नकद मिले हैं. दोनों घरों में करीब 16 लाख रुपए की सामग्री बरामद हुई है. साथ ही भोपाल के पास खेती की जमीन ढाई एकड़ भी पाई गई है.

भोपाल। संयुक्त संचालक के कोलार स्थित घर पर चल रही लोकायुक्त की कार्रवाई में 76 लाख से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति बरामद हुई है, साथ ही योजना आर्थिक एवं संख्यिकी विभाग रीवा में पदस्थ संयुक्त संचालक राजेंद्र कुमार झारिया के ऊपर आय से अधिक संपत्ति का केस भी दर्ज किया गया है. देर शाम आरोपी को लोकायुक्त कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से उसे 7 फरवरी तक रिमांड पर भेज दिया गया है, लोकायुक्त कार्रवाई के दौरान लाखों की चल-अचल संपत्ति का भी खुलासा हुआ है. जिसे लेकर अब लोकायुक्त की टीम जांच कर रही है.

बरामद हुई 76 लाख से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति

झारिया के कोलार स्थित घर पर लोकायुक्त के छापे में 76 लाख 56 हजार 281 रुपए की चल अचल-संपत्ति मिली है. झारिया को लोकायुक्त पुलिस ने रीवा में डेढ़ लाख रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था, जिसके बाद लोकायुक्त ने सोमवार देर रात और मंगलवार दिन भर झारिया के घर की तलाशी ली थी, जिसमें 210.50 ग्राम सोना, 4784 ग्राम चांदी, 36 लाख 8450 रुपए नकद, 14 लाख की एक कार और 70 हजार रुपए की स्कूटी मिली है.

ये भी पढ़ें- सांख्यिकी अधिकारी के घर लोकायुक्त का छापा, 35 लाख नकद बरामद

लोकायुक्त पुलिस ने झारिया का बैंक लॉकर अब तक नहीं खोला है. बताया जा रहा है कि राजेंद्र कुमार झारिया का लॉकर उनकी मौजूदगी में ही खोला जाएगा. फिलहाल वे रीवा में ही हैं. आरोपी का कोलार में पैतृक घर है, जहां लोकायुक्त की टीम दो दिनों से सर्च ऑपरेशन चला रही थी. लोकायुक्त को संदेह है कि जिस अनुपात में झारिया के घर से नकदी बरामद किया गया है, उसके अनुसार लॉकर में भी नकदी, ज्वैलरी और अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज मिल सकते हैं.

इसके अलावा ये भी खुलासा हुआ है कि राजेंद्र कुमार झारिया के कई बैंकों में खाते भी हैं. उनका ग्वालियर में भी एक खाता है, जिसमें 28 लाख रुपए जमा हैं, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर भोपाल स्थित एक निजी बैंक में 2 लाख 63 हजार रुपए जमा हैं. इसके अलावा रीवा में किराए के मकान में चार लाख 69 हजार रुपए नकद मिले हैं. दोनों घरों में करीब 16 लाख रुपए की सामग्री बरामद हुई है. साथ ही भोपाल के पास खेती की जमीन ढाई एकड़ भी पाई गई है.

Intro:ready to upload


संयुक्त संचालक के घर से बरामद हुई 76 लाख से ज्यादा की चल अचल संपत्ति का भी हुआ खुलासा



भोपाल | संयुक्त संचालक के कोलार स्थित घर पर चल रही लोकायुक्त की कार्यवाही में 76 लाख से ज्यादा की चल अचल संपत्ति बरामद हुई है . योजना आर्थिक एवं संख्यिकी विभाग के रीवा में पदस्थ संयुक्त संचालक राजेंद्र कुमार झारिया के ऊपर आय से अधिक संपत्ति का केस भी दर्ज किया गया है . देर शाम आरोपित को लोकायुक्त कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उसे 7 फरवरी तक रिमांड पर भेज दिया गया है . लोकायुक्त कार्यवाही के दौरान लाखों की चल अचल संपत्ति का भी खुलासा हुआ है जिसे लेकर अब लोकायुक्त की टीम जांच कर रही है .





Body:संयुक्त संचालक राजेंद्र कुमार झारिया के कोलार स्थित घर पर लोकायुक्त के छापे में 76 लाख 56 हजार 281 रुपए की चल अचल संपत्ति मिली है . झारिया को लोकायुक्त पुलिस ने रीवा में डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था . इसके बाद लोकायुक्त ने सोमवार देर रात और मंगलवार दिन भर झारिया के घर की तलाशी ली है . जिसमें 210.50 ग्राम सोना, 4784 ग्राम चांदी, 36 लाख 8450 रुपए नगदी , 14 लाख रुपए कीमत की एक कार , 70 हजार रुपए की एक्टिवा मिली है .


लोकायुक्त ने इसकी कीमत करीब 76 लाख 56 हजार 281 रुपए आंकी है . लोकायुक्त पुलिस ने झारिया के बैंक के लॉकर अब तक नहीं खोले हैं . बताया जा रहा है कि राजेंद्र कुमार झारिया के लॉकर उनकी उपस्थिति में ही खोले जाएंगे . वह अभी फिलहाल रीवा में ही है . आरोपी का कोलार में पैतृक घर है , जहां लोकायुक्त की टीम 2 दिनों से सर्च ऑपरेशन चला रही थी . लोकायुक्त को संदेह है कि जिस अनुपात में झारिया के घर से नगद बरामद किया गया है उसके अनुसार लॉकर में भी नगद , ज्वेलरी और अचल संपत्ति से जुड़े हुए संबंधित दस्तावेज मिल सकते हैं .




Conclusion:
इसके अलावा यह भी खुलासा हुआ है कि राजेंद्र कुमार झारिया के कई बैंकों में खाते भी हैं उनका ग्वालियर में भी एक खाता है जिसमें 28 लाख रुपए जमा है जबकि उनकी पत्नी के नाम पर भोपाल स्थित एक निजी बैंक में 2 लाख 63 हजार रुपए जमा है इसके अलावा रीवा में किराए के मकान में चार लाख 69 हजार रुपए मिले हैं जबकि दोनों घरों में तकरीबन 16 लाख रुपए की सामग्री बरामद हुई है इसके साथ ही भोपाल के पास खेती की जमीन ढाई एकड़ भी होना पाया गया है .


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.