ETV Bharat / international

इराक: अमेरिका ने आईएस के ठिकानों पर 36 हजार किलो का बम गिराए - आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के बड़े ठिकाने नष्ट

इराकी सुरक्षाबलों और अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन की तरफ से चलाए जा रहे सैन्य ऑपरेशन के तहत अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के ठिकाने पर 36,000 किलो के बम गिराए. इस ऑपरेशन का उद्देश्य आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के बड़े ठिकाने को नष्ट करना था. जानें विस्तार से...

अमेरिका ने 36,000 किलो का बम गिराया
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 3:14 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 8:32 AM IST

बगदाद: अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के ठिकाने पर 36,000 किलो के बम गिराए. अमेरिका ने यह बम आधुनिक एफ-35 और एफ-15 लड़ाकू विमानों से गिराए.

दरअसल हमला इराकी सुरक्षाबलों और अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन की तरफ से चलाए जा रहे सैन्य ऑपरेशन के तहत किया गया.

यह सारे बम इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में स्थित कानुस द्वीप पर गिराए गए.

रिपोर्ट के अनुसार इस ऑपरेशन का उद्देश्य आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के बड़े ठिकाने को नष्ट करना था.

सेना द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में बड़े पैमाने पर विस्फोट होते हुए दिखाई देता है. इसमें एक द्वीप पर धूलों के गुबार बादल की तरह उड़ता हुआ दिखाई देता है. वीडियो में लगातार बमबारी दिख रही है.

अमेरिका ने आईएस के ठिकानों पर गिराए बम

बता दें, इराक के मोसुल में सीरिया और जजीरा रेगिस्तान क्षेत्र के अलावा किर्कुक और मखमौर को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का गढ़ माना जाता है.

कानुस द्वीप कयारा स्थित अमेरिका के ऑपरेटिंग बेस के पास ही उपस्थित है.

पढे़ं- इराकी सेना ने शुरू किया IS विरोधी अभियान, कई गिरफ्तार

अमेरिका-इराक के गठबंधन के अनुसार इस क्षेत्र में सेनाओं ने दूसरी बार मैदानी स्तर पर इराकी स्पेशल ऑपरेशन चलाया है.

हालांकि इराकी प्रधानमंत्री हैदर-अल-अबादी ने 2017 में आईएस पर विजय प्राप्त करने और संगठन का खात्मा कर देने का दावा किया था. मगर इससे पहले ही आतंकी संगठन ने पूरे देश में स्लीपर सेल बना लिए थे.

प्राथमिक तौर पर सीरिया बॉर्डर और किर्कुर क्षेत्र में इसके प्रमाण मिले थे. इसके बाद से इराक में लगातार घातक बम धमाके हुए हैं.

गौरतलब हो की एफ-35ए एयरक्राफ्ट अपने साथ 8,100 किलो जबकि एफ-15 अपने साथ 13,380 किलो हथियार लेकर चल सकता है.

उल्लेखनीय है अमेरिका ने एफ-35 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल पिछले साल सितंबर में अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ अभियान में भी किया था.

बगदाद: अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के ठिकाने पर 36,000 किलो के बम गिराए. अमेरिका ने यह बम आधुनिक एफ-35 और एफ-15 लड़ाकू विमानों से गिराए.

दरअसल हमला इराकी सुरक्षाबलों और अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन की तरफ से चलाए जा रहे सैन्य ऑपरेशन के तहत किया गया.

यह सारे बम इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में स्थित कानुस द्वीप पर गिराए गए.

रिपोर्ट के अनुसार इस ऑपरेशन का उद्देश्य आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के बड़े ठिकाने को नष्ट करना था.

सेना द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में बड़े पैमाने पर विस्फोट होते हुए दिखाई देता है. इसमें एक द्वीप पर धूलों के गुबार बादल की तरह उड़ता हुआ दिखाई देता है. वीडियो में लगातार बमबारी दिख रही है.

अमेरिका ने आईएस के ठिकानों पर गिराए बम

बता दें, इराक के मोसुल में सीरिया और जजीरा रेगिस्तान क्षेत्र के अलावा किर्कुक और मखमौर को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का गढ़ माना जाता है.

कानुस द्वीप कयारा स्थित अमेरिका के ऑपरेटिंग बेस के पास ही उपस्थित है.

पढे़ं- इराकी सेना ने शुरू किया IS विरोधी अभियान, कई गिरफ्तार

अमेरिका-इराक के गठबंधन के अनुसार इस क्षेत्र में सेनाओं ने दूसरी बार मैदानी स्तर पर इराकी स्पेशल ऑपरेशन चलाया है.

हालांकि इराकी प्रधानमंत्री हैदर-अल-अबादी ने 2017 में आईएस पर विजय प्राप्त करने और संगठन का खात्मा कर देने का दावा किया था. मगर इससे पहले ही आतंकी संगठन ने पूरे देश में स्लीपर सेल बना लिए थे.

प्राथमिक तौर पर सीरिया बॉर्डर और किर्कुर क्षेत्र में इसके प्रमाण मिले थे. इसके बाद से इराक में लगातार घातक बम धमाके हुए हैं.

गौरतलब हो की एफ-35ए एयरक्राफ्ट अपने साथ 8,100 किलो जबकि एफ-15 अपने साथ 13,380 किलो हथियार लेकर चल सकता है.

उल्लेखनीय है अमेरिका ने एफ-35 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल पिछले साल सितंबर में अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ अभियान में भी किया था.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 8:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.