ETV Bharat / international

डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन को मिला संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' - Dr Poornima Devi Barman

भारतीय वन्यजीवी वैज्ञानिक डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन को 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार है.

Dr Poornima Devi Barman
डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 9:54 PM IST

संयुक्त राष्ट्र: भारतीय वन्यजीवी वैज्ञानिक डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' से सम्मानित किया गया है. बर्मन को पारिस्थितिक तंत्र के क्षरण की रोकथाम के लिए की गई परिवर्तनकारी कार्रवाई के लिए यह सम्मान दिया गया है. बर्मन को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के इस साल के 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' पुरस्कार की 'एंटरप्रेन्योरियल विजन' (उद्यमिता दृष्टिकोण) श्रेणी में सम्मानित किया गया है.

वन्यजीव विज्ञानी बर्मन 'हरगिला आर्मी' का नेतृत्व करती हैं, जो सारस को विलुप्त होने से बचाने के लिए समर्पित आंदोलन है, जिसमें केवल महिलाएं शामिल हैं. महिलाएं सारस पक्षी जैसे मुखौटे बनाती हैं और बेचती हैं, जिससे अपनी वित्तीय स्वतंत्रता के साथ ही विलुप्त होती प्रजाति के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलती है.

पढ़ें: पाक मंत्री का दावा- इमरान ने भारत से मिला गोल्ड मेडल बेचा

यूएनईपी की वेबसाइट के मुताबिक, पांच साल की उम्र में बर्मन को असम में ब्रह्मपुत्र नदी के नजदीक रहने वाली उनकी दादी के पास भेज दिया गया था. बर्मन ने कहा, 'मैंने सारस और पक्षियों की कई अन्य प्रजातियों को देखा. उन्होंने (दादी) मुझे पक्षियों से जुड़े गीत सिखाए. उन्होंने मुझसे बगुले और सारस के लिए गाने को कहा और फिर मुझे पक्षियों से प्यार हो गया.'

(पीटाई-भाषा)

संयुक्त राष्ट्र: भारतीय वन्यजीवी वैज्ञानिक डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' से सम्मानित किया गया है. बर्मन को पारिस्थितिक तंत्र के क्षरण की रोकथाम के लिए की गई परिवर्तनकारी कार्रवाई के लिए यह सम्मान दिया गया है. बर्मन को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के इस साल के 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' पुरस्कार की 'एंटरप्रेन्योरियल विजन' (उद्यमिता दृष्टिकोण) श्रेणी में सम्मानित किया गया है.

वन्यजीव विज्ञानी बर्मन 'हरगिला आर्मी' का नेतृत्व करती हैं, जो सारस को विलुप्त होने से बचाने के लिए समर्पित आंदोलन है, जिसमें केवल महिलाएं शामिल हैं. महिलाएं सारस पक्षी जैसे मुखौटे बनाती हैं और बेचती हैं, जिससे अपनी वित्तीय स्वतंत्रता के साथ ही विलुप्त होती प्रजाति के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलती है.

पढ़ें: पाक मंत्री का दावा- इमरान ने भारत से मिला गोल्ड मेडल बेचा

यूएनईपी की वेबसाइट के मुताबिक, पांच साल की उम्र में बर्मन को असम में ब्रह्मपुत्र नदी के नजदीक रहने वाली उनकी दादी के पास भेज दिया गया था. बर्मन ने कहा, 'मैंने सारस और पक्षियों की कई अन्य प्रजातियों को देखा. उन्होंने (दादी) मुझे पक्षियों से जुड़े गीत सिखाए. उन्होंने मुझसे बगुले और सारस के लिए गाने को कहा और फिर मुझे पक्षियों से प्यार हो गया.'

(पीटाई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.