पेरिस : दिसंबर में चीन से फैले कोरोना वायरस से शनिवार तक दुनियाभर में 13000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इस वायरस ने 164 देशों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे तीन लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए. दुनियाभर के 35 देशों में रहने वाले करीब 90 करोड़ लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. यूरोप में 7,199 और एशिया में 3,459 लोगों की जान जा चुकी है. इटली में 4,825 और चीन में 3,255 लोगों की मौत हो चुकी है.
इटली में चीन से ज्यादा मौतें
- दुनियाभर में 13000 से अधिक लोगों की मौत हो गई.
- इटली में 53,578 मामलों में से 4,825 लोगों की मौत दर्ज की गई जबकि 5,129 लोगों की सेहत में सुधार हुआ.
- चीन में 81,008 मामले सामने आए, इनमें से 3,255 लोगों की जान चली गई और 71,740 मरीज ठीक हुए.
- इटली और चीन के बाद सर्वाधिक ईरान में 1,556 मौत, जबिक स्पेन में 1,326 और फ्रांस में 450 लोगों की मौत हो गई.
सख्त उपाय
स्विट्जरलैंड में अब तक अन्य देशों की तरह पूर्ण रूप से घरों में रहने का आदेश नहीं दिया गया था. हालांकि अब उसने घोषणा की है कि वह एक साथ पांच लोगों के एकत्र होने पर रोक लगाएगा और अगर दो लोग एक-दूसरे के बीच दो मीटर की दूरी नहीं रखेंगे तो जुर्माना लगेगा. वहीं, हैती, जॉर्डन, दोमिनिकन गणराज्य और बुर्किना फासो ने कर्फ्यू लगा दिया है.
करीब एक अरब लोग घरों में रहने को मजबूर
- एएफपी की गणना के मुताबिक, दुनियाभर के 35 देशों में रहने वाले करीब 90 करोड़ लोग घरों में रहने को मजबूर हैं, इनमें करीब 60 करोड़ लोग सरकारी प्रतिबंध के कारण घरों में हैं.
- कोलंबिया भी मंगलवार शाम से अनिवार्य एकांतवास लागू करेगा. ठीक ऐसा ही कदम तूनिसिया में रविवार से उठाया जाएगा.
- अमेरिका में भी सात राज्यों कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क, इलिनोइस, पेनसिलवेनिया, न्यू जर्सी, कनेक्टिकट और नेवादा ने लोगों को घरों में रहने का आदेश दिया है.
सीमाएं सील
राजस्व के लिए पर्यटन पर निर्भर रहने वाला क्यूबा भी मंगलवार से तीस दिन के लिए बाहर से आने वाले लोगों के लिए सीमाएं बद करने की तैयारी में है. आइवरी कोस्ट और बुर्किना फासो ने इस सप्ताहांत अपनी सीमाएं बंद कर दीं. ब्राजील भी सोमवार से कई देशों से आने वाले लोगों के लिए सीमाएं सील करने जा रहा है.
व्यापार को नुकसान
फरवरी में पिछले साल इसी अवधि की तुलना में स्मार्टफोन के प्रेषण में करीब 38 प्रतिशत की कमी देखने को मिली. कनाडा की दो विमानन कंपनियों ने करीब 700 कर्मचारियों को अस्थायी तौर पर काम से रोक दिया है. ग्वाटेमाला ने भी सोमवार से औद्योगिक उत्पादन को आशिंक रूप से रोकने की घोषणा की है.