टोरंटो : कनाडा में भारतीय मूल के तीन लोगों को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पीड़िता की उम्र 18 साल से कम है. टोरंटो स्टार अखबार की खबर के मुताबिक, पुलिस ने तीन लोगों को ओंटारियो के ब्रैम्पटन शहर से गिरफ्तार किया है. पुलिस चौथे आरोपी की तलाश कर रही है जो दक्षिण एशिया का रहने वाला है.
आपको बता दें कि यह मामला 18 साल से कम उम्र की लड़की की तस्करी की जांच से जुड़ा है. 23 वर्षीय अमृतपाल सिंह और 22 साल हरकुवर सिंह पर 18 साल से कम उम्र की लड़की की तस्करी करने का आरोप है. 18 साल से कम उम्र की लड़की द्वारा प्रदान यौन सेवा का लाभ लेना, यौन सेवा का विज्ञापन करना, जबरन कैद करना और हमला करने का आरोप लगाया गया है. 23 वर्षीय सुखमनप्रीत सिंह पर जबरन कैद करने और हमला करने का आरोप है.
इसे भी पढ़ें-काबुल एयरपोर्ट पर भूख से तड़प रहे लोग, 3000 रुपये में मिल रहा एक बोतल पानी!
अखबार ने कहा कि पुलिस ने शनिवार को इन आरोपों की जांच शुरू की थी कि एक नाबालिग लड़की को उसकी मर्जी के बिना बंद किया गया है, कई बार उस पर हमला किया गया है और देह व्यापार में उसकी तस्करी की गई है. उसमें बताया गया है कि पीड़िता को गंभीर चोटों की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सभी गिरफ्तार आरोपियों को 22 अगस्त को ओंटारियो की एक अदालत में पेश किया गया था.
(पीटीआई-भाषा)