मुंबई : फिल्म 'द केरल स्टोरी' के क्रू मेंबर को एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा मैसेज मिला है. मुंबई पुलिस के अनुसार, फिल्म 'द केरल स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने पुलिस को सूचित किया कि चालक दल के सदस्यों में से एक को एक अज्ञात नंबर से एक धमकी भरा मैसेज मिला है. धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस की ओर से संबंधित क्रू मेंबर को सुरक्षा मुहैया करा दी गई है.
-
'The Kerala Story' crew member receives threat, Mumbai Police provides security
— ANI Digital (@ani_digital) May 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/WuzYXtyC5I#TheKeralaStory #MumbaiPolice pic.twitter.com/FpuJYo63Ke
">'The Kerala Story' crew member receives threat, Mumbai Police provides security
— ANI Digital (@ani_digital) May 9, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/WuzYXtyC5I#TheKeralaStory #MumbaiPolice pic.twitter.com/FpuJYo63Ke'The Kerala Story' crew member receives threat, Mumbai Police provides security
— ANI Digital (@ani_digital) May 9, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/WuzYXtyC5I#TheKeralaStory #MumbaiPolice pic.twitter.com/FpuJYo63Ke
निर्देशक सुदीप्तो सेन ने मुंबई पुलिस को बताया कि 'द केरल स्टोरी' से जुड़े क्रू मेंबर को धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि वे अकेले घर से बाहर न निकलें और उन्होंने कहानी दिखाकर अच्छा काम नहीं किया है. 'द केरला स्टोरी' तीन महिलाओं की आपबीती सुनाती है, जो शादी के जरिए इस्लाम में परिवर्तित होने के बाद आईएसआईएस शिविरों में तस्करी की जाती हैं.
बता दें कि 'पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार ने 'शांति बनाए रखने' का हवाला देते हुए और 8 मई को राज्य में 'घृणा और हिंसा' की घटनाओं से बचने के लिए फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध लगा दिया है'. फिल्म पर प्रतिबंध लगाने वाला पश्चिम बंगाल पहला राज्य बन गया है. वहीं भाजपा शासित मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स है.
फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'यह नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए है. 'सीएम ने राज्य के मुख्य सचिव को फिल्म को उन सभी सिनेमाघरों से हटाने का निर्देश दिया, जहां इसे दिखाया जा रहा है.' प्रतिबंध पर प्रतिक्रिया देते हुए, फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ कानूनी विकल्प अपनाएंगे. 'द केरला स्टोरी' में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी मुख्य भूमिका में हैं. ट्रेलर में विवादास्पद आंकड़ा आने के बाद इसके ट्रेलर विवरण को बाद में केरल की तीन महिलाओं की कहानी में बदल दिया गया था.
(इनपुट-एएनआई)
ये भी पढ़ें-Anupam Kher : 'द केरल स्टोरी' विरोधियों पर अनुपम खेर ने कही बड़ी बात, बोले- कोई भी उन्हें रोक...