मुंबई : बॉलीवुड की फैशनेबल गर्ल सोनम कपूर की खूबसूरती के चर्च तो पूरे बॉलीवुड में हैं. फिल्म इंडस्ट्री में सोनम अपनी फिल्मों से कम और अपने ग्लैमरस और गॉर्जियस लुक से ज्यादा 'टॉक ऑफ द टाउन' बनती हैं. सोनम जिस किसी फैशन में चली जाती हैं, वहां उनका ही जलवा नजर आता है. सोनम को उनके शानदार फैशन सेंस के चलते बॉलीवुड की सबसे बड़ी फैशन दीवा कहा जाता है. अब सोनम कपूर ने अपना 'लेडी पठान' लुक शेयर किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सोनम का नया अंदाज
सोनम कपूर ने मंगलवार (31 जनवरी) को सोशल मीडिया पर अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सोनम कपूर ने काले और क्रीम रंग कंट्रास्ट में चांद सितारे वाली खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है. सोनम के इस लुक से साफ पता चलता है कि उन्होंने पाकिस्तानी लुक यानि 'लेडी पठान' वाला लुक लिया हुआ है. इतना ही नहीं इन तस्वीरों के साथ सोनम ने चांद सितारा कैप्शन में जोड़ा है.
कैसा है सोनम कपूर का लेडी पठान लुक?
सोनम कपूर ने अपने लेडी पठान लुक को मिनिमल मेकअप से कंप्लीट किया है. होठों पर डार्क रेड लिपस्टिक, साइड की मांग निकालकर लूज जूड़ा बनाया हुआ है, कानों में क्रीम रंग के पर्ल ईयररिंग्स और दाहिने हाथ में क्रीम रंग के पर्ल की दो रिंग पहनी हुई है. गले में क्रीम रंग का पर्ल चॉकर डाला हुआ है. वहीं, सोनम ने अपने नाखुनों को ब्लैक नेल पॉलिश से सजाया है. सोनम का यह ओवरऑल लुक लेडी पठान वाला है.
इन दिनों क्या कर रही हैं सोनम ?
बता दें, सोनम कपूर 20 अगस्त 2022 को एक बेटे की मां बनी हैं. शादी के चार साल बाद सोनम और आनंद आहूजा ने पेरेंट्स होने का सुख प्राप्त किया है. सोनम फिल्मों से दूर अब अपनी घर-गृहस्थी संभाल रही हैं. सोनम अपना मदरहुड पीरियड खुलकर इन्जॉय कर रही हैं.
ये भी पढे़ं : सोनम कपूर ने 32 करोड़ में बेचा मुंबई वाला अपार्टमेंट, एक्ट्रेस को हुआ इतने करोड़ का मुनाफा