बेंगलुरु: केंद्र सरकार ने शनिवार को कन्नड़ अभिनेता चेतन कुमार का वीजा देश विरोधी गतिविधियों में कथित संलिप्तता को लेकर रद्द कर दिया है. कुछ दिनों पहले, चेतन कुमार को बेंगलुरु की शेषाद्रीपुरम पुलिस ने अपने ट्वीट के माध्यम से हिंदू भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. हिंदुत्व को झूठ पर खड़ा करने वाला उनका आपत्तिजनक ट्वीट वायरल होने के एक महीने बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था.
केंद्र सरकार ने उनकी ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया (OCI) को रद्द कर दिया है, अभिनेता ने अदालत से 15 दिनों के लिए स्थगनादेश मांगा है. अभिनेता चेतन ने शनिवार को बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम स्थित अपने आवास पर वीजा कैंसिलेशन के मुद्दे पर मीडिया कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि मैं 18 साल से भारत में हूं. मैंने लोककथाओं, रंगमंच और इसके माध्यम से सामाजिक परिवर्तन लाने वाले विचारों के बारे में शोध अध्ययन किया है. मैं 2005 में भारत आया था और मैं 2015 से भारत में पूर्णकालिक हूं. मेरे पिता और माता हैं भारत से हैं. वहीं हमें OCI 2018 में दिया गया था. इसके अलावा, मेरे पास पैन कार्ड, आधार कार्ड सब कुछ है. मैं इस देश को कर चुकाता हूं. अब सरकार ने नोटिस दिया है कि OCI को रद्द कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि इसका कोई मतलब नहीं है. मैं यहां से ही हूं. चेतन ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वह अमेरिका नहीं जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं 23 साल से अमेरिका में हूं और वहां पढ़ाई की. उसके बाद मैं सेवा करने के लिए भारत आया, उसके बाद मैंने सिनेमा सहित कई क्षेत्रों में काम किया है.मुझे विरोध के माध्यम से आदिवासियों के लिए 528 घर बनाने में मदद करने पर गर्व है. मेरी विचारधारा सरकार को पसंद नहीं है. यह कहने के लिए मामला दर्ज किया गया था कि यह एक समुदाय की लॉबी थी. मेरे सिक्योरिटी में लगे बंदूकधारी को डेढ़ साल पहले हटा दिया गया था. सच्चाई के बारे में ट्वीट करने के लिए मुझे तीन दिनों के लिए जेल भेज दिया गया.
उन्होंने कहा कि ओसीआई मुझे जारी किया गया है और इसके मुताबिक मेरे पास वोट देने, चुनाव लड़ने और सरकारी कर्मचारी के तौर पर काम करने के अलावा सभी अधिकार हैं. इस बीच मुझ पर कई तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया जा रहा है. मुझे 8 जून, 2022 को कारण बताओ नोटिस दिया गया था कि वीजा रद्द कर दिया गया है. फिर मैं गृह मंत्रालय गया और सभी दस्तावेज जमा किए. अब वीजा रद्द करने को लेकर नोटिस जारी किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मैं फिर से देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हूं. मैं देश-विरोधी शेखी बघारने में शामिल नहीं हूं. मुझे लेकर जानबूझ कर इस तरह की साजिश रची जा रही है. एक्टर ने आगे कहा कि 'मैंने इस बारे में एक वकील से बात की है और मैं कानून के मुताबिक लड़ूंगा. मुझे 15 दिन का समय दिया गया है.
यह भी पढ़ें: IB71 Teaser OUT : विद्युत जामवाल की फिल्म 'IB71' का धांसू टीजर रिलीज, जानें किस मिशन पर निकले एक्टर