इंदौर। 'द कश्मीर फाइल' और 'द केरला स्टोरी' जैसी फिल्मों की सफलता के लिए प्रोपेगेंडा को जरूरी मानते हुए अब चर्चित फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी किसी फिल्म की सफलता के लिए प्रोपेगेंडा को जरूरी मान रहे हैं. मंगलवार को इंदौर में अपनी फिल्म 'जोगीरा तारा रा रा' के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा यदि फिल्म के लिए प्रचार और प्रोपेगेंडा नहीं होगा तो वर्तमान दौर में फिल्म का चलना बहुत मुश्किल है. इसलिए हर फिल्म का प्रचार प्रसार फिल्म को चलाने के लिए बहुत जरूरी है. अपनी फिल्म जोगीरा तारा रा रा की को-एक्टर नेहा के साथ आज इंदौर पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कई विषयों पर अपनी खुलकर राय व्यक्त की.
दर्शन फिल्म देखने जरूर जाएं: इस दौरान अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्म में दर्शकों के नहीं पहुंचने और फिल्म के भीड़ जुटाने में नाकाम रहने पर निराश भी नजर आए. नवाजुद्दीन ने कहा ऑडियंस जाने क्यों फिल्म देखने नहीं आ रही है. यदि ऐसा ही होता रहा तो सिनेमा खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा यदि कोई भी गलती मुझसे हुई है या कोई और कारण हो तो भी मुझे माफ करके सिनेमा देखा जाना चाहिए. उन्होंने अपनी एक्टिंग की तुलना में अन्य किसी एक्टर की एक्टिंग के सवाल पर कहा कि वह दक्षिण के सुपरस्टार रहे कमल हसन के फैन हैं. जब भी वह उनकी परफॉर्मेंस देखते हैं तो अचंभित रह जाते हैं.
कमल हसन की एक्टिंग करती है प्रभावित: अभिनेता ने कहा कमल हसन का फिल्म पर बॉडी पर एक्सप्रेशन समेत थॉट प्रोसेस पर कमाल का कमांड होता है. वह संबंधित फिल्म में अपने अभिनय का सब कुछ लुटा देते हैं. यह उनकी सबसे बड़ी खासियत है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि फिलहाल वे नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों ही रोल में खुद को कंफर्टेबल पाते हैं, लेकिन जोगीरा तारा रारा फिल्म कॉमेडी है, जिसे मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत किया गया है. इसे परिवार के साथ देखा जा सकता है. उन्होंने कहा फिल्म एक्ट्रेस नेहा ने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है. वही नेहा का कहना था की किसी भी एक्ट्रेस के सफल होने के पीछे ड्रीम महत्वपूर्ण है और फॉर्मल स्टार से लेकर सुपरस्टार तक की जर्नी में किसी भी अभिनेता अभिनेत्री के लिए ड्रीम मैटर करता है.