राजगढ़। एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों ने आज एक साथ अपने मत का उपयोग किया. जहां दादी पूरी बाई ने आजादी के बाद से आज तक एक भी वोट नहीं छोड़ा है, तो वहीं उनके पोते पहली बार अपने मत का प्रयोग करने आए हैं.
17वीं लोकसभा चुनाव का मतदान जारी है. वहीं आज राजगढ़ लोकसभा चुनाव में छठे चरण का मतदान चल रहा है. इस दौरान लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, लोग लगातार पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं.
राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के जीरापुर तहसील का एक ऐसा परिवार है, जिसने अपनी तीन पीढ़ियों ने साथ जाकर मतदान किया. दादी पूरी बाई आजादी के बाद से लगातार अपने मत का प्रयोग कर रही है. वहीं उनके पोते मोहित जायसवाल, दीपांशु जयसवाल, लकी जयसवाल और मुस्कान जयसवाल ने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया है. वहीं पूरी बाई के बेटे सुरेश जयसवाल ने भी साथ जाकर मतदान किया.
लकी जयसवाल बताते है कि उनकी दादी हमेशा मतदान करने आती है, वह कहती है कि सबसे पहले वोट दो फिर अपना कोई भी काम करो. एक रात पहले ही वह वडोदरा से अपने मत का प्रयोग करने के लिए आए हैं.
राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 16,81,353 मतदाता आज अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिसमें 8,07,064 महिला और 8,74,258 पुरुष हैं. वहीं 31 लोग थर्ड जेंडर के शामिल है. बीजेपी के रोडमल नागर और कांग्रेस की मोना सुस्तानी की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जाएगा.