ETV Bharat / elections

लोकसभा चुनावः कितना आदर्श हुआ बांदकपुर गांव, सांसद प्रहलाद पटेल ने लिया था गोद

दमोह जिले का बांदकपुर गांव बीजेपी सांसद प्रहलाद पटेल ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया था. वे यहां पिछले पांच सालों में 5 करोड़ 54 लाख रुपये के विकास कार्य कराने की बात करते हैं. लेकिन, बांदकपुर में हुए कार्यों से यहां के लोग संतुष्ट नजर नहीं आते.

author img

By

Published : Apr 4, 2019, 11:59 PM IST

सांसद आदर्श गांव बांदकपुर जिला दमोह

दमोह। दमोह जिले का बांदकपुर गांव बुंदेलखंड में भगवान भोलेनाथ की नगरी जागेश्वर धाम के नाम से जाना जाता है. सांसद प्रहलाद पटेल ने गांव को गोद लिया है. सांसद महोदय यहां पिछले पांच सालों में 5 करोड़ 54 लाख रुपये के विकास कार्य किए जाने का दावा करते हैं. लेकिन नालियों में पसरी गंदगी, बदहाल पड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, मंदिर के पास पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह न होना जैसी समस्याएं अभी भी गांव में नजर आती है.

आदर्श गांव बनने के बाद बांदकपुर के लोगों को उम्मीद जगी थी कि विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर की वजह से उनका गांव पर्यटन स्थल के रुप में उभरकर सामने आएगा. लेकिन, बांदकपुर में हुए कार्यों से यहां के लोग संतुष्ट नजर नहीं आते. कांग्रेस नेता अजय टंडन का कहना है कि 5 साल में सांसद ने कोई खास काम नहीं किया..जिससे जनता खुश हो.

आर्दश गांव बांदकपुर की रिपोर्ट

विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए सांसद कहते हैं कि बांदकपुर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, बीएसएनएल टावर, श्रृद्धालुओं को रूकने शेड निर्माण, पाथवे निर्माण, स्ट्रीट लाइट, हाई मास्क लाइट, वास्तु वॉल का निर्माण, बांदकपुर पहुंच मार्ग में पुल-पुलिया निर्माण जैसे सभी कार्य कराए है. वो खुशकिस्मत हैं कि उन्हें भगवान भोलेनाथ की नगरी में काम करने का मौका मिला.

सांसद भले ही अपने विकासकार्यों पर खुद की पीठ थपथपायें. लेकिन, बहुत से काम बांदकपुर में अब भी अधूरे पड़े हैं. यही वजह है कि बांदकपुर गांव अब भी आर्दश गांव की श्रेणी पर खरा नहीं उतरता.

दमोह। दमोह जिले का बांदकपुर गांव बुंदेलखंड में भगवान भोलेनाथ की नगरी जागेश्वर धाम के नाम से जाना जाता है. सांसद प्रहलाद पटेल ने गांव को गोद लिया है. सांसद महोदय यहां पिछले पांच सालों में 5 करोड़ 54 लाख रुपये के विकास कार्य किए जाने का दावा करते हैं. लेकिन नालियों में पसरी गंदगी, बदहाल पड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, मंदिर के पास पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह न होना जैसी समस्याएं अभी भी गांव में नजर आती है.

आदर्श गांव बनने के बाद बांदकपुर के लोगों को उम्मीद जगी थी कि विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर की वजह से उनका गांव पर्यटन स्थल के रुप में उभरकर सामने आएगा. लेकिन, बांदकपुर में हुए कार्यों से यहां के लोग संतुष्ट नजर नहीं आते. कांग्रेस नेता अजय टंडन का कहना है कि 5 साल में सांसद ने कोई खास काम नहीं किया..जिससे जनता खुश हो.

आर्दश गांव बांदकपुर की रिपोर्ट

विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए सांसद कहते हैं कि बांदकपुर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, बीएसएनएल टावर, श्रृद्धालुओं को रूकने शेड निर्माण, पाथवे निर्माण, स्ट्रीट लाइट, हाई मास्क लाइट, वास्तु वॉल का निर्माण, बांदकपुर पहुंच मार्ग में पुल-पुलिया निर्माण जैसे सभी कार्य कराए है. वो खुशकिस्मत हैं कि उन्हें भगवान भोलेनाथ की नगरी में काम करने का मौका मिला.

सांसद भले ही अपने विकासकार्यों पर खुद की पीठ थपथपायें. लेकिन, बहुत से काम बांदकपुर में अब भी अधूरे पड़े हैं. यही वजह है कि बांदकपुर गांव अब भी आर्दश गांव की श्रेणी पर खरा नहीं उतरता.

Intro:दमोह संसदीय क्षेत्र के आदर्श ग्राम प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर की यह है हकीकत

सांसद प्रहलाद पटेल ने 8 विधानसभाओं में से दमोह विधानसभा के इस ग्राम को चुना था आदर्श ग्राम के लिए

सांसद का दावा करोड़ों की राशि खर्च कर बांदकपुर में कराए गए विकास के कार्य

स्थानीय लोगों ने कहा सांसद ने कराए काम, लेकिन अधूरे गुणवत्ता विहीन हुए हैं काम

Anchor. दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रहलाद पटेल भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता है. अटल सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे हैं. एक बार सांसद बनने के बाद फिर से भारतीय जनता पार्टी ने उन पर विश्वास जताते हुए दमोह संसदीय क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं अब सांसद प्रहलाद पटेल अपने विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच वोट मांगने जा रहे हैं. बीते 5 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति के अनुसार सांसद द्वारा एक आदर्श ग्राम चयनित किया जाना था. जिसके तहत दमोह सांसद प्रहलाद पटेल ने प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर के विकास का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया और यहां पर करोड़ों रुपए के काम कराएं. इन कामों को कराए जाने के बाद इस चुनावी समर में जहां सांसद इन कार्यों को अपनी उपलब्धि बताते हैं, तो कांग्रेस तंज कसती है. वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक कार्य अभी और होने बाकी है. यह विशेष रिपोर्ट.........


Body:Vo. दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रहलाद पटेल प्रदेश की राजनीति के कद्दावर नेता है. उन्होंने प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ क्षेत्र जागेश्वर नाथ धाम यानी बांदकपुर को अपने आदर्श ग्राम की योजना के लिए चिन्हित किया और यहां पर 5 सालों में करीब 5 करोड़ 54 लाख के निर्माण कार्य कराए हैं, और यह निर्माण कार्य बांदकपुर में दिखते भी हैं. सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बांदकपुर के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड का निर्माण कराया गया है, और इस निर्माण कार्य में पूरे गांव को शामिल किया गया है. जिसमें अनेक स्थानों पर सीसी रोड के निर्माण से लोगों को राहत मिली है. नाली निर्माण से भी पानी निकासी की व्यवस्था सुलभ हुई है. नालों का निर्माण कराए जाने से पानी भराव की स्थिति से भी आदर्श ग्राम को निजात मिली है. इसके अलावा मॉडल आगनबाडी भवन सामुदायिक भवन, पार्क का निर्माण, बांदकपुर के चोपरा का जीर्णोद्धार, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, बीएसएनल टावर, यहां आने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए शेड का निर्माण, पाथवे का निर्माण, स्ट्रीट लाइट, हाई मास्क लाइट, वास्तु वॉल का निर्माण, बांदकपुर पहुंच मार्ग में पुल पुलिया निर्माण के साथ अन्य कार्य भी कराए गए हैं, इसके साथ ही यहां कुछ कार्य निर्माणाधीन है. जिनको स्वयं सांसद आगामी पंचवर्षीय में पूरा करने की बात कहते हैं.

बाइट - प्रहलाद पटेल सांसद दमोह

Vo. दमोह संसदीय क्षेत्र में लंबे समय से सांसद की सीट पर काबिज होने के लिए उतावली कांग्रेस सांसद आदर्श ग्राम की हकीकत को सांसद का फेलियर बताती है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष का कहना है कि सांसद प्रहलाद पटेल द्वारा क्षेत्र में कोई विकास नहीं किया गया. जबकि वह हिंदू धर्म की आस्था का तीर्थ क्षेत्र है. 5 साल में उनके द्वारा ऐसा कोई कार्य नहीं किया गया जो जनता स्वीकार कर सके.

बाइट अजय टंडन जिला अध्यक्ष कांग्रेस दमोह

Vo. सांसद आदर्श ग्राम बांदकपुर में हुए कार्यों पर यहां के लोग संतुष्ट नजर नहीं आए. यहां के लोगों का कहना है कि सांसद द्वारा आदर्श ग्राम के लिए पैसा लगाकर कार्य तो कराए गए. लेकिन वे कार्य अधूरे हैं, गुणवत्ता कम है. साथ ही और विकास कार्य की आवश्यकता है. ऐसे हालात में यहां की जनता भगवान भोलेनाथ के इस तीर्थ क्षेत्र में और विकास कार्य की मांग करती है.

बाइट - राम गौतम स्थानीय निवासी

बाइट - हल्ले सेन स्थानीय निवासी


Conclusion:Vo. सांसद आदर्श ग्राम बांदकपुर में सांसद प्रहलाद पटेल द्वारा कराए गए करोड़ों के निर्माण के बाद यहां पर अभी भी अनेक समस्याएं हैं. नालों का निर्माण तो हुआ, लेकिन उनमें सफाई की कमी है. मंदिर के पास अभी भी पुरानी स्थिति में ही दुकानें लगी हुई है. जबकि इनको व्यवस्थित रूप से दूसरे स्थान पर लगाए जाने की कार्य योजना थी. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बदहाल है, तो वहीं कुछ नाले अभी भी अधूरे हैं.बांदकपुर में त्योहार के वक्त तो अनेक ट्रेनों का स्टॉपेज हो जाता है लेकिन अन्य दिनों में पैसेंजर ट्रेनों के अलावा दो या तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का ही स्टॉपेज बांदकपुर में है ऐसे में यहां के लोगों की यह भी अपेक्षा है कि हर दिन ही यहां पर ट्रेनों का स्टॉपेज होना चाहिए. इन सब बातों पर सांसद प्रहलाद पटेल कहते हैं कि पूर्वर्ती जनप्रतिनिधियों ने कभी भी इस तीर्थ क्षेत्र के प्रति रुचि नहीं दिखाई. यहां पर कोई काम नहीं कराए. यही कारण रहा कि अभी एक पंचवर्षीय और इस ग्राम के विकास के लिए आवश्यक है. संसद पटेल मानते हैं कि बहुत कुछ करने की जरूरत है, सांसद आदर्श ग्राम में, हालांकि हकीकत यह है कि सांसद द्वारा यहां पर बहुत से काम कराए गए हैं. लेकिन यह भी बात सच है कि अनेक काम यहां पर कराए जाने बाकी है.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.