खंडवा। खंडवा से बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार चौहान के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित करने आए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर भगवा को बदनाम करने और चुनाव के समय हवन पूजन कर धोखा देने का आरोप लगाया.
मोदी के भाषण के दौरान जनता से मोदी-मोदी ने नारे सुनाई दे रहे थे. मोदी ने कहा कि उन्होंने पांच सालों में ईमानदारी से काम करते हुए हर गरीब को पक्का मकान दिया, गांव-गांव तक बिजली पहुंचाई. गरीब के लिए 5 लाख तक मुफ्त में इलाज देने का काम किया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश के एक ही पार्टी के ढाई सीएम हैं. प्रशासन को पता ही नहीं चलता किसका आदेश मानना है. गुंडों,बदमाशों और अपराधियों को खुला लाइसेंस दे दिया गया है. अपने-अपने गुटों के हितों के प्रशासन का इस्तेमाल हो रहा है.
उन्होंने कांग्रेस पर आदिवासी का पैसा खाने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र से जो पैसा आदिवासी महिला और बच्चों के पोषण आहार के लिए भेजा था, वो इन्होंने नामदार के चुनावी प्रचार में उड़ा दिया हैं. महागठबंधन को महा मिलावटी खिचड़ी करार देते हुए कहा कि ये देश को सुरक्षा नहीं दे सकते हैं इनसे सावधान रहना. पाकिस्तान के पाले पोसे आतंकवादी जब यहां हमला करते थे, तो ये लोग निर्दोष लोगों को जेल में ठूंस देते थे.