ETV Bharat / elections

धार: मतगणना की तैयारियां हुईं पूरी, पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाया गया स्टांग रूम - lok sabha election 2019

धार में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. धार के पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्टांग रूम बनाया गया है.

धार में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं
author img

By

Published : May 22, 2019, 7:33 PM IST

धार। मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन की टीम ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. धार के पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्टांग रूम बनाया गया है, जहां पर 1,920 मतदान केंद्रों की ईवीएम को त्रिस्तरीय सुरक्षा-व्यवस्था के बीच रखा गया है.

धार में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं


23 मई को सुबह 7 बजे स्टांग रूम खोला जाएगा और 8 बजे से पोस्टल बैलट की गणना की जाएगी. 8:30 बजे से ईवीएम मशीन से मतगणना का काम शुरू किया जाएगा. एक राउंड में 14 ईवीएम से मतगणना की जाएगी. इस अनुसार जिले की सरदारपुर विधानसभा के 275 मतदान केंद्रों की गणना 20 राउंड में पूरी होगी.


इसी तरह गंधवानी विधानसभा के 279 मतदान केंद्रों की गणना 20 राउंड में पूरी होगी. वहीं कुक्षी विधानसभा 20 राउंड में, मनावर विधानसभा 19 राउंड में, धरमपुरी विधानसभा 18 राउंड में, धार विधानसभा 24 राउंड में, बदनावर विधानसभा 19 राउंड में, धार-महू लोकसभा 22 राउंड में पूरी होगी.

धार। मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन की टीम ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. धार के पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्टांग रूम बनाया गया है, जहां पर 1,920 मतदान केंद्रों की ईवीएम को त्रिस्तरीय सुरक्षा-व्यवस्था के बीच रखा गया है.

धार में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं


23 मई को सुबह 7 बजे स्टांग रूम खोला जाएगा और 8 बजे से पोस्टल बैलट की गणना की जाएगी. 8:30 बजे से ईवीएम मशीन से मतगणना का काम शुरू किया जाएगा. एक राउंड में 14 ईवीएम से मतगणना की जाएगी. इस अनुसार जिले की सरदारपुर विधानसभा के 275 मतदान केंद्रों की गणना 20 राउंड में पूरी होगी.


इसी तरह गंधवानी विधानसभा के 279 मतदान केंद्रों की गणना 20 राउंड में पूरी होगी. वहीं कुक्षी विधानसभा 20 राउंड में, मनावर विधानसभा 19 राउंड में, धरमपुरी विधानसभा 18 राउंड में, धार विधानसभा 24 राउंड में, बदनावर विधानसभा 19 राउंड में, धार-महू लोकसभा 22 राउंड में पूरी होगी.

Intro:2019 के लोकसभा चुनाव के लिए 23 मई को मतगणना होनी है मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन की टीम ने पूरी तैयारियां पूरी कर ली है धार के पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है जहां पर 1920 मतदान केंद्रों की ईवीएम मशीनों को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है 23 मई को सुबह 7:00 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा, 8:00 बजे से पोस्टल बैलट की गणना की जाएगी, 8:30 बजे से ईवीएम मशीन के से मतगणना का काम शुरू किया जाएगा, एक राउंड में 14 ई.वी.एम मशीनों से मतगणना की जाएगी इस अनुसार धार जिले की सरदारपुर विधानसभा के 275 मतदान केंद्रों की गणना 20 राउंड में पूरी होगी ,इसी तरह गंधवानी विधानसभा के 279 मतदान केंद्रों की गणना 20 राउंड में पूरी होगी ,वही कुक्षी विधानसभा के 273 मतदान केंद्रों की गणना 20 राउंड में पूरी होगी ,मनावर विधानसभा के 266 मतदान केंद्रों की गणना 19 राउंड में पूरी होगी, धरमपुरी विधानसभा में सबसे कम 244 मतदान केंद्रों की गणना 18 राउंड में पूरी होगी ,धार विधानसभा में सबसे ज्यादा 325 मतदान क केंद्र है इसीलिए धार की मतगणना 24 राउंड में पूरी होगी, वही बदनावर विधानसभा के 258 मतदान केंद्रों की गणना 19 राउंड में पूरी होगी, धार-महू लोकसभा क्षेत्र में इंदौर जिले की महू विधानसभा फ्री सम्मिलित है इसलिए मऊ विधानसभा की 306 मतदान केंद्रों की ईवीएम मशीनों की मतगणना 22 राउंड में इंदौर में पूरी होगी जिसकी जानकारी इंदौर जिला निर्वाचन के द्वारा धार जिला निर्वाचन को ईमेल के माध्यम से दी जाएगी, आपको बता दें कि धार महू संसदीय क्षेत्र के 17लाख 84 हजार 843 मतदाताओं मैं से 13 लाख 42 हजार 62 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान किया है। अब 23 मई को मतगणना के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि धार महू संसदीय क्षेत्र से जनता ने कांग्रेस के दिनेश गिरवाल या फिर भाजपा के छतर सिंह दरबार को अपना आशीर्वाद दिया है।

बाइट-01- दीपक सिंह- जिला निर्वाचन अधिकारी धार


Body:ok


Conclusion:ok
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.