धार। मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन की टीम ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. धार के पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्टांग रूम बनाया गया है, जहां पर 1,920 मतदान केंद्रों की ईवीएम को त्रिस्तरीय सुरक्षा-व्यवस्था के बीच रखा गया है.
23 मई को सुबह 7 बजे स्टांग रूम खोला जाएगा और 8 बजे से पोस्टल बैलट की गणना की जाएगी. 8:30 बजे से ईवीएम मशीन से मतगणना का काम शुरू किया जाएगा. एक राउंड में 14 ईवीएम से मतगणना की जाएगी. इस अनुसार जिले की सरदारपुर विधानसभा के 275 मतदान केंद्रों की गणना 20 राउंड में पूरी होगी.
इसी तरह गंधवानी विधानसभा के 279 मतदान केंद्रों की गणना 20 राउंड में पूरी होगी. वहीं कुक्षी विधानसभा 20 राउंड में, मनावर विधानसभा 19 राउंड में, धरमपुरी विधानसभा 18 राउंड में, धार विधानसभा 24 राउंड में, बदनावर विधानसभा 19 राउंड में, धार-महू लोकसभा 22 राउंड में पूरी होगी.