दमोह। लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले नेताओं के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कहीं बैठकों का दौर जारी है, तो कोई भगवान की शरण में जीत की मन्नत मांग रहा है. इन सबसे अलग दमोह से बीजेपी के उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल कुछ अलग अंदाज में दिखाई दिए. पटेल ने मतगणना से एक दिन पहले सुबह से सफाई अभियान में हिस्सा लिया.
दमोह के वर्तमान सांसद और बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने शहर के बेलाताल तालाब में अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर करीब दो घंटे तक सफाई की. इस दौरान पटेल ने अपने विरोधियों पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि जिन्होंने एक तसला कचरा कभी साफ नहीं किया, वो स्वच्छता की बात करते हैं. ऐसे लोगों को कल यानि 23 तारीख को जवाब भी मिल जाएगा.
दमोह के मौजूदा बीजेपी सांसद प्रहलाद पटेल एक बार फिर अपनी जीत को लेकर खासे आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से देश में अलग क्रान्ति आई है. हम सबकी जवाबदेही है कि आने वाली पीढ़ी को अच्छी विरासत दें.
नर्मदा परिक्रमा करने के मामले में प्रहलाद पटेल की अलग छवि है. दमोह के पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में काम किए हैं. बेलाताल तालाब की सफाई का कार्य भी उनके ही नाम आता है. चुनाव परिणाम के एक दिन पहले जीत के प्रति आश्वस्त रहकर तालाब की सफाई करना सांसद के निराले अंदाज को बयां करता है.