छिंदवाड़ा। उम्मीदवारों के ऐलान के बाद चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. बीजेपी प्रत्याशी और आदिवासी नेता नत्थन शाह छिंदवाड़ा से चुनावी मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस ने छिंदवाड़ा सीट को बरकरार रखने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को अपना प्रत्याशी बनाया है.
नत्थन शाह कवरेती ने कहा कि इस बार छिंदवाड़ा से भाजपा जीत हासिल करेगी क्योंकि कांग्रेस की सरकार सिर्फ 100 दिनों में ही फेल हो गई है. उन्होंने कहा कि वे शिवराज सिंह चौहान सरकार की पुरानी योजनाएं और मोदी सरकार की योजनाओं को जनता के बीच में लेकर जाएंगे. शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सत्ता पाने के लिए जनता से झूठे वादे किए थे जो
अभी तक पूरे नहीं किए है. बीजेपी प्रत्याशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों का अभी तक कर्ज माफ नहीं हुआ है और ना ही बेरोजगारों को भत्ता मिला है. 100 दिनों में ही कांग्रेस की नाकामी सामने आने लगी. इस बार छिंदवाड़ा की जनता की बीजेपी को ही वोट देगी.
छिंदवाड़ सीट से कांग्रेस लगातार 10 बार से काबिज है, इसलिए बीजेपी ने आदिवासी कार्ड खोला है. आरएसएस की पृष्ठभूमि से नाता रखने वाले नत्थन शाह कवरेती 2013 में जुन्नारदेव से विधायक रह चुके हैं हालांकि वे 2018 विधानसभा के चुनाव में टिकट हासिल नहीं कर पाए थे.