ETV Bharat / elections

नकुलनाथ को हराने के लिए नत्थन शाह का ये है स्पेशल प्लान - bjp candidate

छिंदवाड़ा। उम्मीदवारों के ऐलान के बाद चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. बीजेपी प्रत्याशी और आदिवासी नेता नत्थन शाह छिंदवाड़ा से चुनावी मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस ने छिंदवाड़ा सीट को बरकरार रखने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को अपना प्रत्याशी बनाया है.

छिंदवाड़ा
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 5:15 PM IST

छिंदवाड़ा। उम्मीदवारों के ऐलान के बाद चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. बीजेपी प्रत्याशी और आदिवासी नेता नत्थन शाह छिंदवाड़ा से चुनावी मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस ने छिंदवाड़ा सीट को बरकरार रखने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को अपना प्रत्याशी बनाया है.

अपनी जीत का दावा करते बीजेपी प्रत्याशी नत्थन शाह कवरेती

नत्थन शाह कवरेती ने कहा कि इस बार छिंदवाड़ा से भाजपा जीत हासिल करेगी क्योंकि कांग्रेस की सरकार सिर्फ 100 दिनों में ही फेल हो गई है. उन्होंने कहा कि वे शिवराज सिंह चौहान सरकार की पुरानी योजनाएं और मोदी सरकार की योजनाओं को जनता के बीच में लेकर जाएंगे. शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सत्ता पाने के लिए जनता से झूठे वादे किए थे जो

अभी तक पूरे नहीं किए है. बीजेपी प्रत्याशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों का अभी तक कर्ज माफ नहीं हुआ है और ना ही बेरोजगारों को भत्ता मिला है. 100 दिनों में ही कांग्रेस की नाकामी सामने आने लगी. इस बार छिंदवाड़ा की जनता की बीजेपी को ही वोट देगी.

छिंदवाड़ सीट से कांग्रेस लगातार 10 बार से काबिज है, इसलिए बीजेपी ने आदिवासी कार्ड खोला है. आरएसएस की पृष्ठभूमि से नाता रखने वाले नत्थन शाह कवरेती 2013 में जुन्नारदेव से विधायक रह चुके हैं हालांकि वे 2018 विधानसभा के चुनाव में टिकट हासिल नहीं कर पाए थे.

छिंदवाड़ा। उम्मीदवारों के ऐलान के बाद चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. बीजेपी प्रत्याशी और आदिवासी नेता नत्थन शाह छिंदवाड़ा से चुनावी मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस ने छिंदवाड़ा सीट को बरकरार रखने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को अपना प्रत्याशी बनाया है.

अपनी जीत का दावा करते बीजेपी प्रत्याशी नत्थन शाह कवरेती

नत्थन शाह कवरेती ने कहा कि इस बार छिंदवाड़ा से भाजपा जीत हासिल करेगी क्योंकि कांग्रेस की सरकार सिर्फ 100 दिनों में ही फेल हो गई है. उन्होंने कहा कि वे शिवराज सिंह चौहान सरकार की पुरानी योजनाएं और मोदी सरकार की योजनाओं को जनता के बीच में लेकर जाएंगे. शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सत्ता पाने के लिए जनता से झूठे वादे किए थे जो

अभी तक पूरे नहीं किए है. बीजेपी प्रत्याशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों का अभी तक कर्ज माफ नहीं हुआ है और ना ही बेरोजगारों को भत्ता मिला है. 100 दिनों में ही कांग्रेस की नाकामी सामने आने लगी. इस बार छिंदवाड़ा की जनता की बीजेपी को ही वोट देगी.

छिंदवाड़ सीट से कांग्रेस लगातार 10 बार से काबिज है, इसलिए बीजेपी ने आदिवासी कार्ड खोला है. आरएसएस की पृष्ठभूमि से नाता रखने वाले नत्थन शाह कवरेती 2013 में जुन्नारदेव से विधायक रह चुके हैं हालांकि वे 2018 विधानसभा के चुनाव में टिकट हासिल नहीं कर पाए थे.

Intro:छिंदवाड़ा लोकसभा में कांग्रेस के किले को धवास्त करने के लिए इस बार भाजपा ने आदिवासी कार्ड खेला है काँग्रेस से मैदान में जहां सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ हैं तो वहीं भाजपा ने जुन्नारदेव से पूर्व विधायक नत्थनशाह कवरेती को अपना उम्मीदवार बनाया है। नत्थन शाह कवरेती से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत।


Body:ईटीवी भारत से खास बातचीत में भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार नत्थन शाह कवरेती ने कहा कि इस बार छिंदवाड़ा से लोकसभा में भाजपा जीत हासिल करेगी, क्योंकि काँग्रेस की सरकार सिर्फ 100 दिनों में ही फैल हो गई है , वे शिवराज सरकार की पुरानी योजनाएं और मोदी सरकार की 55 महीनों की योजना को जनता के बीच में लेकर जाएँगे।

कमलनाथ ने जनता से किये झूठे वादे।

भाजपा उम्मीदवार कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सत्ता में आने के लिए जनता से झूठे वादे किए और उन बातों में अभी तक कोई अमल नहीं हुआ ना तो किसानों का कर्जा माफ हुआ है और ना ही बेरोजगारों को भत्ता मिल रहा है जिस प्रकार से 100 दिनों में कांग्रेस की नाकामी निकल कर आ रही है जिससे जनता परेशान हो चुकी है इसलिए वे छिंदवाड़ा से भाजपा का सांसद चुनकर जाएँगे।

जमीन से जुड़ा छिन्दवाड़ा का बेटा हूँ

नत्थनशाह कवरेती का कहना है कि धन बल और जन बल में कमलनाथ से उनका कोई मुकाबला नहीं है लेकिन वे छिंदवाड़ा में जन्मे छिंदवाड़ा के लाल है और इसलिए इस बार छिंदवाड़ा की जनता अपने बेटे को लोकसभा में भेजेगी।



Conclusion:आरएसएस की पृष्ठभूमि से नाता रखने वाले नत्थन शाह कवरेती 2013 में जुन्नारदेव से विधायक रह चुके हैं हालांकि 2018 में उनका टिकट काट दिया गया था और अब फिर से उनको सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ के मुकाबले लोकसभा में मैदान में उतारा गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.