मुरैना। मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए शुक्रवार शाम को प्रचार खत्म हो गया. अब प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार कर सकते हैं. वहीं इस दौरान जिले में बाहरी व्यक्तियों के आने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.
आचार संहिता के पालन के लिए बनाए गए विशेष दल लगातार चेकिंग कर रहे हैं. पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतदान सामग्री के वितरण के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. कलेक्टर की मानें तो मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. वहीं बाहर से आने वाले सभी कार्यकर्ताओं को भी रवाना होने के निर्देश दिए गए हैं. अगर कोई भी बाहरी व्यक्ति पाया जाता है, तो उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.