राजगढ़। नरसिंहगढ़ के बिरगढ़ी गांव में सड़क निर्माण ना होने के चलते ग्रामीणों ने मतदान केंद्र क्रमांक 225 से चुनाव का बहिष्कार किया है. वहीं मतदान केंद्र क्रमांक102 पर 2016 की फसल बीमा राशि ना मिलने के कारण नाराज लोगों ने चुनाव बहिष्कार किया है.
बिरगढ़ी गांव में अधिकारियों द्वारा गांव के लोगों को मनाने का काम भी किया गया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. बताया जा रहा है कि बिरगढ़ी गांव के लोग सालों से सड़क ना बनने के कारण परेशान हैं. लोगों ने कई बार सड़क बनाने की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के नाम ज्ञापन भी सौंपा हैं. जिसके बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.
चुनाव से पहले ही लोगों ने चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी थी, जिसे भी अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया. इसी के चलते आज यहां ऐसी स्थिती बनी है.