इंदौर। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के चलते बीजेपी और कांग्रेस लगातार जीत के दावें कर रहे हैं. इस बीच आज मतदान से पहले इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 3 के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में कमलनाथ सरकार की किसान विरोधी नीति का बीजेपी को फायदा मिलेगा और बीजेपी करीब 300 सीटें जीतेगी.
आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि आम लोगों ने बीते कुछ महीने में ही कमलनाथ सरकार को आजमा लिया है. किसान बेरोजगारी सहित राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दे पर कांग्रेस के दृष्टिकोण से मतदाताओं में काफी निराशा है. यहीं वजह है कि लोग इस बार मोदी सरकार पर भरोसा दिखा रहे हैं. लिहाजा देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है.