ETV Bharat / crime

बैंक में चोरी का प्रयास असफल: स्ट्रांग रूम पहुचे चोर तो बजने लगा बैंक का सायरन, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

उज्जैन के महिदपुर में बीती रात चोरों ने ग्रामीण बैंक को अपना निशाना बनाया लेकिन वारदात को अंजाम देना से पहले ही अलार्म बजने लगा. इस दौरान ग्रामीणों के साथ पुलिस भी अलर्ट हो गई. फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है. (theft targeted the bank in ujjain)

theft targeted the bank in ujjain
उज्जैन बैंक में चोरी का प्रयास असफल
author img

By

Published : May 19, 2022, 11:00 PM IST

उज्जैन। महिदपुर रोड स्थित ग्राम झूटावद में बीती रात चोरों ने एक बैंक को अपने निशाना बनाया. चोर बैंक में रखे किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर बेचे गए गेहूं की रकम की करीब 6 लाख 70 हजार की राशि उड़ाने की फिराक में थे. लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही अलार्म बजने लगा. अलार्म बजने से ग्रामीण जाग गए. बैंक के बाहर देखते देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक डकैत मौका देख फरार हो गए.

बैंक में प्रवेश करते ही बजने लगा अलार्म: घटना बीती रात लगभग 1 बजे की है. यहां अज्ञात बदमाशों ने बैंक के शटर का ताला तोड़ अंदर प्रवेश कर गए और स्ट्रांग रूम में पहुंचे तो सायरन बजने लगा. अलार्म बजने से ग्रामीण और पुलिस अलर्ट हो गए. जिससे बैंक में किसानों का रखा करीब 6 लाख 70हजार बच गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल के साथ शाखा प्रबंधक राजकुमार पोरवाल और रीजनल मैनेजर ने मौका मुआयना किया. इसमें पता चला कि डकैत कुछ लेकर नहीं गए हैं. (Ujjain Villagers and police alert due to sounding alarm)

नकाबपोश चोरों का आतंक: पुलिसवालों को भी नहीं बख्शा, मकानों को बनाया निशाना, रेकी करते 5 चोर CCTV फुटेज में कैद

डकैतों की तलाश जारी: एसपी उज्जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, ग्रामीणों की सतर्कता और बैंक अलार्म की वजह से बदमाश घटना को अंजाम नहीं दे पाए. पुलिस पूरे मामले में CCTV के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है. आगे कोई योजना बदमाश ना बना सकें इससे पहले गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है. (Ujjain Theft CCTV )

उज्जैन। महिदपुर रोड स्थित ग्राम झूटावद में बीती रात चोरों ने एक बैंक को अपने निशाना बनाया. चोर बैंक में रखे किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर बेचे गए गेहूं की रकम की करीब 6 लाख 70 हजार की राशि उड़ाने की फिराक में थे. लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही अलार्म बजने लगा. अलार्म बजने से ग्रामीण जाग गए. बैंक के बाहर देखते देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक डकैत मौका देख फरार हो गए.

बैंक में प्रवेश करते ही बजने लगा अलार्म: घटना बीती रात लगभग 1 बजे की है. यहां अज्ञात बदमाशों ने बैंक के शटर का ताला तोड़ अंदर प्रवेश कर गए और स्ट्रांग रूम में पहुंचे तो सायरन बजने लगा. अलार्म बजने से ग्रामीण और पुलिस अलर्ट हो गए. जिससे बैंक में किसानों का रखा करीब 6 लाख 70हजार बच गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल के साथ शाखा प्रबंधक राजकुमार पोरवाल और रीजनल मैनेजर ने मौका मुआयना किया. इसमें पता चला कि डकैत कुछ लेकर नहीं गए हैं. (Ujjain Villagers and police alert due to sounding alarm)

नकाबपोश चोरों का आतंक: पुलिसवालों को भी नहीं बख्शा, मकानों को बनाया निशाना, रेकी करते 5 चोर CCTV फुटेज में कैद

डकैतों की तलाश जारी: एसपी उज्जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, ग्रामीणों की सतर्कता और बैंक अलार्म की वजह से बदमाश घटना को अंजाम नहीं दे पाए. पुलिस पूरे मामले में CCTV के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है. आगे कोई योजना बदमाश ना बना सकें इससे पहले गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है. (Ujjain Theft CCTV )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.