ETV Bharat / crime

Indore Crime News छात्रा कर रही थी कॉलेज में गांजे की तस्करी, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

इंदौर में पुलिस ने कॉलेज में गांजा बेचने वाली 2 बहनों और उनके एक भाई को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य मामले में वकील के साथ 2 लाख की ठगी हो गई. आरोपी ने फोन पर दोस्त बनकर झांसे में लिया और खाते से रुपए निकाल लिए.

indore crime news
इंदौर में गांजा बेचने वाली लड़कियां गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 4:20 PM IST

इंदौर में गांजा बेचने वाली लड़कियां गिरफ्तार

इंदौर। सोमवार को शहर के एमआईजी थाना पुलिस ने गांजा बेचने के मामले में 3 भाई-बहन को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे आई युवती कॉलेज की छात्रा है और वो अपने कॉलेज में भी गांजा बेचती थी. सभी से पूछताछ की जा रही है. वहीं एक अन्य मामले में कुछ लोगों ने एक एडवोकेट से दोस्ती कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. वकील की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. कनाडिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली, मजदूर युवक नशे का आदी था.

कॉलेज में युवती कर रही थी गांजे की सप्लाई: पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. कॉलेज में गांजा सप्लाई करने वाले 3 भाई-बहनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों लंबे समय से गांजा की पुड़िया बनाकर बेचने का काम कर रहे थे. आरोपियों में एक युवती तो कॉलेज की छात्रा है, जो कालेज में भी अपने साथियों को पुड़िया बनाकर बेचती थी. आोरपी भाई-बहनों के पास से साढ़े चार किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

वकील से 2 लाख की ठगी: इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में एक वकील से 2 लाख की ठगी हो गई. पीड़ित वकील जितेंद्र ने एमजी रोड शाने में मामले की शिकायत की है. पुलिस ने अज्ञात नंबर के आधार पर प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फरियादी के अनुसार आरोपी ने मोबाइल पर दोस्त बनकर बात की और झांसे में लेकर खाते से 2 लाख रुपए निकाल लिए. एमजी रोड पुलिस ने बताया कि एडवोकेट के मोबाइल फोन पर एक नंबर से फोन आया दोस्त बताया और कुछ बातें की जानकारी ली इसके बाद उनके खाते से तकरीबन 2 लाख रुपए निकल गए.

मुरैना के दो युवकों से सवा लाख रुपए का गांजा बरामद, क्राइम ब्रांच ने की हाइवे पर कार्रवाई

युवक ने की आत्महत्या: इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है. पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई है. आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि एक युवक से मृतक का विवाद हुआ था बाद में उसकी लाश कमरे में मिली. कनाड़िया पुलिस के अनुसार भूरी टेकरी के मल्टी में रहने वाले सूरज परमार की लाश उसके ही फ्लैट में मिली थी वह नशे का आदी था और मजदूरी करता था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

इंदौर में गांजा बेचने वाली लड़कियां गिरफ्तार

इंदौर। सोमवार को शहर के एमआईजी थाना पुलिस ने गांजा बेचने के मामले में 3 भाई-बहन को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे आई युवती कॉलेज की छात्रा है और वो अपने कॉलेज में भी गांजा बेचती थी. सभी से पूछताछ की जा रही है. वहीं एक अन्य मामले में कुछ लोगों ने एक एडवोकेट से दोस्ती कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. वकील की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. कनाडिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली, मजदूर युवक नशे का आदी था.

कॉलेज में युवती कर रही थी गांजे की सप्लाई: पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. कॉलेज में गांजा सप्लाई करने वाले 3 भाई-बहनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों लंबे समय से गांजा की पुड़िया बनाकर बेचने का काम कर रहे थे. आरोपियों में एक युवती तो कॉलेज की छात्रा है, जो कालेज में भी अपने साथियों को पुड़िया बनाकर बेचती थी. आोरपी भाई-बहनों के पास से साढ़े चार किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

वकील से 2 लाख की ठगी: इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में एक वकील से 2 लाख की ठगी हो गई. पीड़ित वकील जितेंद्र ने एमजी रोड शाने में मामले की शिकायत की है. पुलिस ने अज्ञात नंबर के आधार पर प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फरियादी के अनुसार आरोपी ने मोबाइल पर दोस्त बनकर बात की और झांसे में लेकर खाते से 2 लाख रुपए निकाल लिए. एमजी रोड पुलिस ने बताया कि एडवोकेट के मोबाइल फोन पर एक नंबर से फोन आया दोस्त बताया और कुछ बातें की जानकारी ली इसके बाद उनके खाते से तकरीबन 2 लाख रुपए निकल गए.

मुरैना के दो युवकों से सवा लाख रुपए का गांजा बरामद, क्राइम ब्रांच ने की हाइवे पर कार्रवाई

युवक ने की आत्महत्या: इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है. पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई है. आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि एक युवक से मृतक का विवाद हुआ था बाद में उसकी लाश कमरे में मिली. कनाड़िया पुलिस के अनुसार भूरी टेकरी के मल्टी में रहने वाले सूरज परमार की लाश उसके ही फ्लैट में मिली थी वह नशे का आदी था और मजदूरी करता था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.