भोपाल। साइबर ठगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह पुलिस से भी नहीं डरते. (Bhopal Crime News) ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें भोपाल के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर के नाम से प्रोफाइल बनाकर एक बच्ची की बीमारी का हवाला देकर लोगों से पैसे एकत्र किए जा रहे हैं. जिसे लेकर अब अधिकारी ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है.
बच्ची के इलाज के नाम पर आर्थिक मदद की गुहार: राजधानी भोपाल के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर के नाम से इंटरनेट मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाई गई है, जिसमें पर एक बच्ची की बीमार हालत का फोटो लगाकर उसे ब्लड कैंसर से पीड़ित बताया जा रहा है. इसी के साथ बच्ची के इलाज के नाम पर लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई जा रही है. इस मैसेज में लिखा है कि 'बच्ची को ब्लड कैंसर है और उसके इलाज में मदद करें', मैसेज के नीचे एक नंबर भी दिया गया है.
जांच में जुटी पुलिस: चौंकाने वाली बात यह है कि इस को देखकर देश के कई पुलिस अधिकारी इस पोस्ट को वायरल कर ज्यादा से ज्यादा लोगों से मदद की बात कह रहे हैं. वहीं मामले में एसीपी सचिन अतुलकर का कहना है कि ये उनका एकाउंट नहीं है. फिलहाल साइबर सेल में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
GST Fraud in Indore: 500 फर्जी कंपनियों से 700 करोड़ का घोटाला, सूरत से दबोचे गए 5 आरोपी
कौन हैं सचिन अतुलकर: भारतीय पुलिस सेवा में 2007 बैच के अधिकारी सचिन अतुलकर यूथ आइकन है, और इस समय भोपाल में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर के पद पर पदस्थ है. देशभर के पुलिसकर्मियों में वह अपने बॉडी बिल्डिंग को लेकर काफी चर्चाओं में रहते हैं, खुद मुख्यमंत्री भी कई बार उनकी तारीफ कर चुके हैं. उनकी फिटनेस और बॉडी को देखकर पुलिस के साथ-साथ आजकल का युवा वर्ग भी उनकी जैसी पर्सनालिटी बनाना चाहता है. सोशल मीडिया पर जबरदस्त फॉलोइंग है, सचिन अतुलकर को लोग राजनेताओं से भी ज्यादा पसंद करते हैं.