ETV Bharat / city

राष्ट्रीय खेल दिवस: योगेश मालवीय को मलखंभ में मिला देश का पहला द्रोणाचार्य सम्मान - dronacharya award in malkhamb

राष्ट्रीय खेल दिवस पर शनिवार को केंद्र सरकार की तरफ से उज्जैन के रहने वाले 40 साल के योगेश मालवीय को मलखम्भ में देश का पहला खेल रत्न ‘द्रोणाचार्य अवाॅर्ड’ दिया गया है. कोविड-19 नियमों की वजह से ये अवाॅर्ड योगेश को राष्ट्रपति ने ऑनलाइन कार्यक्रम में वर्चुअली दिया है. किसी भी खेल में प्रशिक्षक के रूप में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए द्रोणाचार्य अवाॅर्ड दिया जाता है.

Yogesh Malaviya received Dronacharya Award
मलखंभ कोच योगेश मालवीय
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 8:23 PM IST

भोपाल। राष्ट्रीय खेल दिवस यानी 29 अगस्त को खेल पुरस्कार का वितरण हुआ, जिसमें मध्य प्रदेश के पारंपरिक खेल मलखंभ के कोच योगेश मालवीय को द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया गया. ऐसा पहली बार हुआ है, जब देश में मलखम्भ के लिए सम्मान से नवाजा गया हो. सम्मान मिलने के बाद योगेश मालवीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मिलने पहुंचे. इस मौके पर वीडी शर्मा ने योगेश मालवीय को सम्मानित कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं.

योगेश मालवीय को मिला द्रोणाचार्य अवॉर्ड

कपड़े धोने का काम करते थे योगेश
योगेश मालवीय ने 7 साल की उम्र से ही मलखंभ में प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था. पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण योगेश ने पिता के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास कपड़े धोने और प्रेस करने का काम किया. योगेश देशभर में मलखंभ प्रशिक्षक के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं. इसी वजह से 2006 में शाजापुर में खेल एवं युवक कल्याण विभाग में उनकी मलखंभ डिस्ट्रिक्ट कोच के रूप में नियुक्ति की गई थी. योगेश 27 साल से मलखम्भ कोच के रूप में एक्टिव हैं. भागसीपुरा स्थित अच्युतानंद व्यायामशाला में 5 साल की उम्र से योगेश ने मलखम्भ खेलना शुरू किया था.

Yogesh Malaviya received Dronacharya Award
वीडी शर्मा के साथ योगेश मालवीय

योगेश जीत चुके हैं यें अवॉर्ड

  • योगेश को साल 2012 में राज्य सरकार की ओर से विश्वामित्र अवॉर्ड दिया गया था.
  • साल 2018 में योगेश ने राजपथ पर भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से मलखंभ की झांकी में पहला पुरस्कार जीता था
  • सोनी टीवी पर एंटरटेनमेंट के लिए 'कुछ भी करेगा' शो में पांच बार वीकली विनर बने हैं योगेश
  • 15 से ज्यादा टीवी रियलिटी शो में हिस्सा ले चुके हैं योगेश
    Yogesh Malaviya received Dronacharya Award
    द्रोणाचार्य अवॉर्ड

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा करीब 74 खिलाड़ियों और कोच को सम्मानित किया गया. हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर ये अवॉर्ड सेरेमनी राष्ट्रपति भवन में होती है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस कार्यक्रम को पहली बार वर्चुअली किया गया.

भोपाल। राष्ट्रीय खेल दिवस यानी 29 अगस्त को खेल पुरस्कार का वितरण हुआ, जिसमें मध्य प्रदेश के पारंपरिक खेल मलखंभ के कोच योगेश मालवीय को द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया गया. ऐसा पहली बार हुआ है, जब देश में मलखम्भ के लिए सम्मान से नवाजा गया हो. सम्मान मिलने के बाद योगेश मालवीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मिलने पहुंचे. इस मौके पर वीडी शर्मा ने योगेश मालवीय को सम्मानित कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं.

योगेश मालवीय को मिला द्रोणाचार्य अवॉर्ड

कपड़े धोने का काम करते थे योगेश
योगेश मालवीय ने 7 साल की उम्र से ही मलखंभ में प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था. पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण योगेश ने पिता के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास कपड़े धोने और प्रेस करने का काम किया. योगेश देशभर में मलखंभ प्रशिक्षक के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं. इसी वजह से 2006 में शाजापुर में खेल एवं युवक कल्याण विभाग में उनकी मलखंभ डिस्ट्रिक्ट कोच के रूप में नियुक्ति की गई थी. योगेश 27 साल से मलखम्भ कोच के रूप में एक्टिव हैं. भागसीपुरा स्थित अच्युतानंद व्यायामशाला में 5 साल की उम्र से योगेश ने मलखम्भ खेलना शुरू किया था.

Yogesh Malaviya received Dronacharya Award
वीडी शर्मा के साथ योगेश मालवीय

योगेश जीत चुके हैं यें अवॉर्ड

  • योगेश को साल 2012 में राज्य सरकार की ओर से विश्वामित्र अवॉर्ड दिया गया था.
  • साल 2018 में योगेश ने राजपथ पर भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से मलखंभ की झांकी में पहला पुरस्कार जीता था
  • सोनी टीवी पर एंटरटेनमेंट के लिए 'कुछ भी करेगा' शो में पांच बार वीकली विनर बने हैं योगेश
  • 15 से ज्यादा टीवी रियलिटी शो में हिस्सा ले चुके हैं योगेश
    Yogesh Malaviya received Dronacharya Award
    द्रोणाचार्य अवॉर्ड

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा करीब 74 खिलाड़ियों और कोच को सम्मानित किया गया. हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर ये अवॉर्ड सेरेमनी राष्ट्रपति भवन में होती है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस कार्यक्रम को पहली बार वर्चुअली किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.