ETV Bharat / city

ईरान के रज्जा और भारत के तरु पहलवान के बीच दंगल, खेलप्रेमियों ने जमकर उठाया लुत्फ - India

मध्यप्रदेश और उज्जैन जिला कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश कुश्ती संघ ने कुश्ती एरिना में दंगल का आयोजन किया. इसमें देश के ख्यात पहलवानों सहित ईरान से भी एक पहलवान ने शिरकत की.

दंगल का मुकाबला
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 11:36 AM IST

उज्जैन। मध्यप्रदेश एवं जिला कुश्ती संघ ने कुश्ती एरिना में दंगल का आयोजन किया. ईरान के रज्जा और भारत के तरु पहलवान के बीच 25 मिनट का मुकाबला चला, दोनों बराबरी पर रहे.

दंगल का मुकाबला

मध्यप्रदेश और उज्जैन जिला कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश कुश्ती संघ ने कुश्ती एरिना में दंगल का आयोजन किया. इसमें देश के ख्यात पहलवानों सहित ईरान से भी एक पहलवान ने शिरकत की. ईरान के रज्जा पहलवान और पूर्व संभाग केसरी तरु यादव के बीच 25 मिनट तक कड़ा मुकाबला चला. अंतिम राउंड तक दोनों के बीच फैसला नहीं हुआ और वे बराबरी पर रहे. खेलप्रेमियों ने इस कुश्ती का खूब लुत्फ उठाया.

मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष और विधायक मोहन यादव ने बताया कि दंगल में पंजाब, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, मेरठ और यूपी से आए पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया. उज्जैन जिला सहित संभाग के पहलवानों ने भी दंगल में भागीदारी की. कुश्ती एरिना में सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमियों ने कुश्ती का आनंद उठाया.

उज्जैन। मध्यप्रदेश एवं जिला कुश्ती संघ ने कुश्ती एरिना में दंगल का आयोजन किया. ईरान के रज्जा और भारत के तरु पहलवान के बीच 25 मिनट का मुकाबला चला, दोनों बराबरी पर रहे.

दंगल का मुकाबला

मध्यप्रदेश और उज्जैन जिला कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश कुश्ती संघ ने कुश्ती एरिना में दंगल का आयोजन किया. इसमें देश के ख्यात पहलवानों सहित ईरान से भी एक पहलवान ने शिरकत की. ईरान के रज्जा पहलवान और पूर्व संभाग केसरी तरु यादव के बीच 25 मिनट तक कड़ा मुकाबला चला. अंतिम राउंड तक दोनों के बीच फैसला नहीं हुआ और वे बराबरी पर रहे. खेलप्रेमियों ने इस कुश्ती का खूब लुत्फ उठाया.

मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष और विधायक मोहन यादव ने बताया कि दंगल में पंजाब, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, मेरठ और यूपी से आए पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया. उज्जैन जिला सहित संभाग के पहलवानों ने भी दंगल में भागीदारी की. कुश्ती एरिना में सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमियों ने कुश्ती का आनंद उठाया.

Intro:ईरान के रज्जा और भारत के तरु पहलवान के बीच 25 मिनट मुकाबला दोनों बराबरी पर रहे मध्य प्रदेश एवं जिला कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वाधान में हुआ


Body:मध्य प्रदेश एवं उज्जैन जिला कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वाधान में मध्य प्रदेश कुश्ती संघ ने कुश्ती एरिना में दंगल का आयोजन कराया गया इसमें देश के ख्यात पहलवानों सहित इरान से भी एक पहलवान ने अपनी शिरकत की


Conclusion:ईरान की रज्जा पहलवान और पूर्व संभाग केसरी तारु यादव पहलवान के बीच 25 मिनट तक कड़ा मुकाबला चला अंतिम राउंड तक दोनों के बीच फैसला नहीं हुआ निर्णायक समिति ने दोनों पहलवान को बराबरी पर छुड़वाया मध्य प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं विधायक मोहन यादव ने बताया कि दंगल में पंजाब, महाराष्ट्र, चंडीगढ़ ,हरियाणा ,राजस्थान, मेरठ और यूपी से आए पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया उज्जैन जिला सहित संभाग के पहलवानों ने भी दंगल में भागीदारी की कुश्ती एरिना में सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमियों ने कुश्ती का आनंद लिया देश भर से आए पहलवानों के बीच खुशियां मनाई गई


बाइट---ईरान की रज्जा पहलवान
बाइट---मोहन यादव (मध्य प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं विधायक)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.