उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और भगवान महाकाल से प्रदेश में हो रहे पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव के लिए जीत का आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री चौहान के साथ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा, इंदौर के महापौर पद के प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने करीब 20 मिनट गर्भ ग्रह में भगवान महाकाल का पूजन पंचामृत अभिषेक करने के बाद भगवान को मोगरा के फूलों की माला अर्पित की. पूजन के बाद मुख्यमंत्री कुछ देर नंदीहाल में बैठकर बाबा महाकाल का ध्यान लगाया. इसके बाद महाकाल घाटी से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की और शहर के विभिन्न मार्गो से जन आशीर्वाद यात्रा निकलना शुरू हुई.
कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चलते नजर आए सीएम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल घाटी से खुले रथ पर सवार होकर उज्जैन नगर निगम में भाजपा की ओर से महापौर पद के प्रत्याशी मुकेश टटवाल का समर्थन में जन आशीर्वाद रैली में शामिल होकर मतदाताओं का आशीर्वाद मांगा. सीएम चौहान की जन आशीर्वाद रैली में बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंचे थे, इस दौरान हाथों में झंडा लिए कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सीएम भी पैदल चलते हुए नजर आए.
-
सीएम श्री @ChouhanShivraj उज्जैन में @BJP4MP द्वारा आयोजित जन आशीर्वाद रैली में प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी, श्री @DrMohanYadav51 जी, श्री @bjpanilfirojiya जी, श्री @mlaujjain जी, महापौर प्रत्याशी श्री मुकेश टटवाल जी व अन्य गणमान्य साथियों के साथ भाग ले रहे है। pic.twitter.com/JBwmKHNwNx
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) June 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सीएम श्री @ChouhanShivraj उज्जैन में @BJP4MP द्वारा आयोजित जन आशीर्वाद रैली में प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी, श्री @DrMohanYadav51 जी, श्री @bjpanilfirojiya जी, श्री @mlaujjain जी, महापौर प्रत्याशी श्री मुकेश टटवाल जी व अन्य गणमान्य साथियों के साथ भाग ले रहे है। pic.twitter.com/JBwmKHNwNx
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) June 22, 2022सीएम श्री @ChouhanShivraj उज्जैन में @BJP4MP द्वारा आयोजित जन आशीर्वाद रैली में प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी, श्री @DrMohanYadav51 जी, श्री @bjpanilfirojiya जी, श्री @mlaujjain जी, महापौर प्रत्याशी श्री मुकेश टटवाल जी व अन्य गणमान्य साथियों के साथ भाग ले रहे है। pic.twitter.com/JBwmKHNwNx
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) June 22, 2022
इन रास्ते से होकर गुजरी रैली: रैली महाकाल मंदिर से शुरू होकर पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, सतीगेट, नई सड़क, दौलतगंज, मालीपुरा, देवास गेट, चामुंडा चौराहा, टावर होते हुए शहीद पार्क पर पहुंची, इस दौरान शहीद पार्क पर विशाल आमसभा को मुख्यमंत्री ने संबोधित किया, इसके पश्चात मुख्यमंत्री भोपाल के लिए रवाना हुए.
डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों में नहीं छोड़ रही कसर: विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर उनका पूजन अभिषेक कर स्थानीय निकाय चुनाव में विजय के लिए अपना अभियान शुरू किया है. मैंने महाकाल महाराज के चरणो में यही मनोकामना की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश लगातार आगे बढ़ता रहे और विश्व गुरु बनने की और अग्रसर हो. उसी के तहट पार्टी ग्रामीण, नगरीय क्षेत्र के विकास व जनता के कल्याण के लिए कार्य कर रही है, डबल इंजन की सरकार किसी भी तरह से विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. तीन लोक में न्यारी महाकाल की नगरी को देखिये मंदिर परिसर का कितना सुंदर रूप तैयार हो रहा है, अद्भुत बन रहा है. उज्जैन सज रहा है और संवर रही है अध्यात्म की नगरी उज्जैन, यहां अद्भुत कृपा है महाकाल महाराज की."
-
श्रवणनयनजं वा मानसं वापराधम,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
विहितमविहितं वा सर्वमेतत्क्षमस्व,
जय-जय करुणाब्धे, श्री महादेव शम्भो॥
उज्जैन में भगवान महाकाल का साथी श्री @vdsharmabjp जी और श्री @DrMohanYadav51 जी के साथ दर्शन व पूजन कर प्रदेश एवं देश के कल्याण के लिए प्रार्थना की। जय महाकाल!! pic.twitter.com/9Ko1KnrUa1
">श्रवणनयनजं वा मानसं वापराधम,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 22, 2022
विहितमविहितं वा सर्वमेतत्क्षमस्व,
जय-जय करुणाब्धे, श्री महादेव शम्भो॥
उज्जैन में भगवान महाकाल का साथी श्री @vdsharmabjp जी और श्री @DrMohanYadav51 जी के साथ दर्शन व पूजन कर प्रदेश एवं देश के कल्याण के लिए प्रार्थना की। जय महाकाल!! pic.twitter.com/9Ko1KnrUa1श्रवणनयनजं वा मानसं वापराधम,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 22, 2022
विहितमविहितं वा सर्वमेतत्क्षमस्व,
जय-जय करुणाब्धे, श्री महादेव शम्भो॥
उज्जैन में भगवान महाकाल का साथी श्री @vdsharmabjp जी और श्री @DrMohanYadav51 जी के साथ दर्शन व पूजन कर प्रदेश एवं देश के कल्याण के लिए प्रार्थना की। जय महाकाल!! pic.twitter.com/9Ko1KnrUa1
सीएम का कांग्रेस पर तंज: संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि "कांग्रेस ने क्या छोड़ा था, कचरे के ढेर लगते थे कस्बे और गांव, जिन्हें सुंदर उद्यानों में बदला है भारतीय जनता पार्टी ने. सभी नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की विजय हो, 76 नगर पालिका जहां चुनाव हो रहे हैं वहां विजय हो. सभी पंचायतों में जीत हो, सिर्फ जीत ही नहीं नगरों के सुनियोजित विकास के लिए व जनता के कल्याण के लिए जीत का शंखनाद तो आज से ही शुरु हो गया है."
-
उज्जैन में @BJP4MP द्वारा आयोजित जन आशीर्वाद रैली व जनसभा में जनता का अभूतपूर्व प्रेम और स्नेह मिला।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वृद्ध माता का स्नेहिल आशीर्वाद पाकर धन्य हो गया। मां को प्रणाम और सबको धन्यवाद! #जीतेंगे_बूथ_जीतेगी_भाजपा pic.twitter.com/Zz1rNH67KB
">उज्जैन में @BJP4MP द्वारा आयोजित जन आशीर्वाद रैली व जनसभा में जनता का अभूतपूर्व प्रेम और स्नेह मिला।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 22, 2022
वृद्ध माता का स्नेहिल आशीर्वाद पाकर धन्य हो गया। मां को प्रणाम और सबको धन्यवाद! #जीतेंगे_बूथ_जीतेगी_भाजपा pic.twitter.com/Zz1rNH67KBउज्जैन में @BJP4MP द्वारा आयोजित जन आशीर्वाद रैली व जनसभा में जनता का अभूतपूर्व प्रेम और स्नेह मिला।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 22, 2022
वृद्ध माता का स्नेहिल आशीर्वाद पाकर धन्य हो गया। मां को प्रणाम और सबको धन्यवाद! #जीतेंगे_बूथ_जीतेगी_भाजपा pic.twitter.com/Zz1rNH67KB