उज्जैन। नए साल के आगमन पर शहर में जगह-जगह पार्टियों का आयोजन किया गया. नए साल के खुमार में डूबे 4 युवकों ने आधी रात को सड़क पर जमकर हंगामा किया. हंगामा रोकने आए पुलिस के जवानों के साथ मारपीट भी की. उज्जैन में नए साल के मौके पर बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर नाईट कर्फ्यू लगाया गया था. नाईट कर्फ्यू के दौरान पुलिस शहर में सड़कों पर गश्त कर रही थी. इस दौरान पार्टी से लौट रहे युवकों ने शराब के नशे में पुलिस के साथ मारपीट कर ली. मारपीट करने वालों में एक युवक विभाग के ही SI (सब-इंस्पेक्टर) का बेटा बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ थाना माधव नगर और थाना नानाखेड़ा में FIR दर्ज किया है.
ASI से युवकों ने की बदसलूकी
दशहरा मैदान स्थित सुराना होटल के पास आस्था गार्डन के बाहर एक काले रंग की कार में कुछ युवक बैठे थे. इसे देखकर एएसआई प्रेम मालवीय ने उन्हें रोककर उनकी जांच की, जिस दौरान पता चला की चारों युवकों ने शराब पी रखी थी. इस बीच युवकों और पुलिस वालों के बीच बहस शुरू हो गई, इसमें युवकों ने ASI प्रेम मालवीय की जमकर पिटाई कर दी.
इसके बाद मालवीय ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकरी दी, जिस पर माधव नगर थाने से SI महेंद्र मकाश्रे पहुंचे. उनके साथ भी युवकों ने बदसलूकी की, साथ ही नानाखेड़ा थाने के एक एएसआई के साथ भी मारपीट की. इस दौरान दो अन्य आरोपी मौका पाकर दूसरी कार से भाग निकले, जिन्हें नीलगंगा पुलिस ने हरी फाटक पुल पर रोक लिया.
Covid Vaccine Registration : 15-18 साल के बच्चों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन आज से
एक आरोपी SI का बेटा
उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने कहा कि, पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी जीवाजीगंज थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर का बेटा है. एएसपी अमरेंद्र सिंह ने कहा कि देर रात पार्टी मनाकर लौट रहे कुछ लोगों की कार नाइट कर्फ्यू के उल्लंघन के मामले में रोकी गई थी. जिसपर युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की.