उज्जैन। नीलगंगा हाट बाजार में रोजगार मेला का आयोजन हुआ था. जिसमें बेरोजगारों की लाइन में खड़ा सिद्धार्थ चौधरी का बैग सबसे अलग नजर आया. सिद्धार्थ ने अपने लिए सोलर चार्जर का एक डिवाइस बनाया है. बैग से जोड़कर सिद्धार्थ ने यह डिवाइस बनाया है (electronic gadgets charging bag). इस डिवाइस के जरिए सिद्धार्थ अपना मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, पावर बैंक सहित ब्लूटूथ भी चार्ज कर सकते हैं. यह विद्यार्थी इंदौर रोड स्थित मयंक कॉलोनी में रहता है.
अनोखा आविष्कार! एक बैग से चलेंगे सारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, बस फिट करो और चार्जिंग का झंझट खत्म - electronic gadgets charging bag
उज्जैन में बेरोजगार मेले का आयोजन किया गया था. जहां पर एक विद्यार्थी सिद्धार्थ अपने अनोखे बैग के साथ मौजूद था. सिद्धार्थ ने अपने लिए सोलर चार्जर का एक डिवाइस बनाया है (electronic gadgets charging bag). इस डिवाइस के जरिए सिद्धार्थ अपना मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, पावर बैंक सहित ब्लूटूथ भी चार्ज कर सकते हैं. (ujjain student discovery)
उज्जैन के बच्चे ने बनाया सोलर चार्जर
उज्जैन। नीलगंगा हाट बाजार में रोजगार मेला का आयोजन हुआ था. जिसमें बेरोजगारों की लाइन में खड़ा सिद्धार्थ चौधरी का बैग सबसे अलग नजर आया. सिद्धार्थ ने अपने लिए सोलर चार्जर का एक डिवाइस बनाया है. बैग से जोड़कर सिद्धार्थ ने यह डिवाइस बनाया है (electronic gadgets charging bag). इस डिवाइस के जरिए सिद्धार्थ अपना मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, पावर बैंक सहित ब्लूटूथ भी चार्ज कर सकते हैं. यह विद्यार्थी इंदौर रोड स्थित मयंक कॉलोनी में रहता है.