ETV Bharat / city

अनोखा आविष्कार! एक बैग से चलेंगे सारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, बस फिट करो और चार्जिंग का झंझट खत्म - electronic gadgets charging bag

उज्जैन में बेरोजगार मेले का आयोजन किया गया था. जहां पर एक विद्यार्थी सिद्धार्थ अपने अनोखे बैग के साथ मौजूद था. सिद्धार्थ ने अपने लिए सोलर चार्जर का एक डिवाइस बनाया है (electronic gadgets charging bag). इस डिवाइस के जरिए सिद्धार्थ अपना मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, पावर बैंक सहित ब्लूटूथ भी चार्ज कर सकते हैं. (ujjain student discovery)

Ujjain student feet solar charge in bag
उज्जैन के बच्चे ने बनाया सोलर चार्जर
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 8:36 PM IST

उज्जैन। नीलगंगा हाट बाजार में रोजगार मेला का आयोजन हुआ था. जिसमें बेरोजगारों की लाइन में खड़ा सिद्धार्थ चौधरी का बैग सबसे अलग नजर आया. सिद्धार्थ ने अपने लिए सोलर चार्जर का एक डिवाइस बनाया है. बैग से जोड़कर सिद्धार्थ ने यह डिवाइस बनाया है (electronic gadgets charging bag). इस डिवाइस के जरिए सिद्धार्थ अपना मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, पावर बैंक सहित ब्लूटूथ भी चार्ज कर सकते हैं. यह विद्यार्थी इंदौर रोड स्थित मयंक कॉलोनी में रहता है.

उज्जैन के बच्चे ने बनाया सोलर चार्जर
सिद्धार्थ ने इसे बनाने के पीछे का कारण बतायामाधव साइंस कॉलेज से बीसीए करने वाले सिद्धार्थ चौहान ने बताया की जब भी वह घर से कहीं बाहर निकलता था तो कई बार उसका मोबाइल डिचार्ज हो जाता था. जिसकी वजह से कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसी के चलते बाजर से 15 सौ रुपए मूल्य की सोलर की तीन प्लेट खरीदी. सभी प्लेट को आपस में कनेक्ट करने पर 5 वाल्ट एडॉप्टर के साथ तीन वाल्ट का आउटपुट मिलेगा. सिद्धार्थ ने इसे अपने कॉलेज बैग में ही फीट कर दिया है. (ujjain student unique bag)शिक्षा नीति पर बोले इंदर सिंह परमार, कहा- आजादी के बाद से पढ़ाये जा रहे झूठे तथ्यकई जगहों पर सिद्धार्थ को सम्मानित किया गया हैसिदार्थ ने कहा की एक्सलेंस स्कुल में पढ़ाई के दौरान भी कई उपकरण बनाये थे जिसकी बदौलत मुझे राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कई प्रमाण पत्र मिले हैं. जिसमें 2017 में भाभा एटॉमिक सेंटर मुंबई, पश्चिम विज्ञान मेले 2016 सहित शिक्षा विभाग से भी सम्मानित हो चुके हैं. सिद्धार्थ बड़े होकर रेडहेट हैकर बनना चाहते है (ujjain student discovery). अब जल्द ही सिदार्थ हाथों का ऐसा ग्लब्ज बनाने जा रहे हैं, जिसमें दिनभर चलने वाली हथेली और उंगलियों से एनर्जी पैदा होगी और मोबाइल सहित अन्य उपकरण उसी से चार्ज हो सकेंगे.

उज्जैन। नीलगंगा हाट बाजार में रोजगार मेला का आयोजन हुआ था. जिसमें बेरोजगारों की लाइन में खड़ा सिद्धार्थ चौधरी का बैग सबसे अलग नजर आया. सिद्धार्थ ने अपने लिए सोलर चार्जर का एक डिवाइस बनाया है. बैग से जोड़कर सिद्धार्थ ने यह डिवाइस बनाया है (electronic gadgets charging bag). इस डिवाइस के जरिए सिद्धार्थ अपना मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, पावर बैंक सहित ब्लूटूथ भी चार्ज कर सकते हैं. यह विद्यार्थी इंदौर रोड स्थित मयंक कॉलोनी में रहता है.

उज्जैन के बच्चे ने बनाया सोलर चार्जर
सिद्धार्थ ने इसे बनाने के पीछे का कारण बतायामाधव साइंस कॉलेज से बीसीए करने वाले सिद्धार्थ चौहान ने बताया की जब भी वह घर से कहीं बाहर निकलता था तो कई बार उसका मोबाइल डिचार्ज हो जाता था. जिसकी वजह से कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसी के चलते बाजर से 15 सौ रुपए मूल्य की सोलर की तीन प्लेट खरीदी. सभी प्लेट को आपस में कनेक्ट करने पर 5 वाल्ट एडॉप्टर के साथ तीन वाल्ट का आउटपुट मिलेगा. सिद्धार्थ ने इसे अपने कॉलेज बैग में ही फीट कर दिया है. (ujjain student unique bag)शिक्षा नीति पर बोले इंदर सिंह परमार, कहा- आजादी के बाद से पढ़ाये जा रहे झूठे तथ्यकई जगहों पर सिद्धार्थ को सम्मानित किया गया हैसिदार्थ ने कहा की एक्सलेंस स्कुल में पढ़ाई के दौरान भी कई उपकरण बनाये थे जिसकी बदौलत मुझे राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कई प्रमाण पत्र मिले हैं. जिसमें 2017 में भाभा एटॉमिक सेंटर मुंबई, पश्चिम विज्ञान मेले 2016 सहित शिक्षा विभाग से भी सम्मानित हो चुके हैं. सिद्धार्थ बड़े होकर रेडहेट हैकर बनना चाहते है (ujjain student discovery). अब जल्द ही सिदार्थ हाथों का ऐसा ग्लब्ज बनाने जा रहे हैं, जिसमें दिनभर चलने वाली हथेली और उंगलियों से एनर्जी पैदा होगी और मोबाइल सहित अन्य उपकरण उसी से चार्ज हो सकेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.