ETV Bharat / city

Ujjain Shivling भगवान से नाराज था, शिवलिंग ही गायब कर दिया, आरोपी के गुस्से की वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

उज्जैन में मंगलवार को नवग्रह मंदिर से शिवलिंग गायब हो गया था, जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मंदिर के सामने मस्जिद में लगे सीसीटीवी को खंगालने के बाद आरोपी का पता लगाया है. आरोपी भगवान से नाराज था, जिसकी वजह से उसने शिवलिंग को वहां से उखाड़कर फेंक दिया था. Ujjain Shivling, Ujjain Navagraha Temple

Ujjain Shivling stolen from Navagraha temple
उज्जैन नवग्रह मंदिर से शिवलिंग गायब
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 7:43 AM IST

Updated : Aug 12, 2022, 3:11 PM IST

उज्जैन। कोई भी इंसान अपने साथ हुए घटना का दोषी हमेशा भगवान को मानता है. ऐसा ही एक मामला उज्जैन से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति अपनी भतीजी की मौत से भगवान से इतना खफा था कि उसने पहले शिवलिंग को खंडित किया और फिर उसे तोड़कर जंगल में फेंक दिया. दरअसल, नवग्रह शिव मंदिर से 9 अगस्त को गायब हुए शिवलिंग मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने शिवलिंग के गायब होने के तुरंत बाद ही टीम गठित कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी थी, जिसमें अब पाया गया कि आरोपी ने अपनी भतीजी की मौत से दुखी होकर शिवलिंग वहां से गायब की थी. फिलहाल अब इस कार्रवाई से खुश होकर ग्रामीणों ने थाना प्रभारी सहित पूरी टीम को पगड़ी बांधी और शॉल श्रीफल देकर सम्मान भी किया.(Ujjain Navagraha Temple)

उज्जैन नवग्रह मंदिर से शिवलिंग गायब

भगवान से नाराज था आरोपी: उज्जैन से 75 किलोमीटर दूर बड़नगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माधवपुरा और रूनीजा के पास एक मंदिर से 9 अगस्त मंगलवार को 100 साल पुराने शिवलिंग को उखाड़कर वहां से गायब कर दिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ कर पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि, "आरोपी ने भगवान पर अपना क्रोध जताते हुए शिवलिंग गायब की थी. उसका कहना है कि 8 अगस्त को मेरी भतीजी की मौत हो गई थी, वह हर रोज भगवान की पूजा करती थी. इसके बाद भी भगवान ने जब उसकी जान ले ली तो इस आवेश में आकर आरोपी ने शिवलिंग को उखाड़ कर मंदिर के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया था." अब आरोपी को भाटपचलाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. (Ujjain Shivling stolen from Navagraha temple)

Ujjain Shivling: नवग्रह मंदिर से शिवलिंग गायब, हिंदूवादी संगठनों ने नारेबाजी कर किया चक्का जाम

ग्रामीणों ने पुलिस को शॉल किया भेंट: फरियादी तेजराम पिता हेमराज नागर जाति धाकड़ उम्र 40 साल निवासी ग्राम माधोपुरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि नवग्रह शिव मंदिर में शिवलिंग गायब है, जो करीब 100 साल से इस जगह पर स्थापित है. शिवलिंग के साथ किसी असामजिक तत्व ने बीती रात छेड़खानी की और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात के विरुद्ध धारा 295, 379 में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया था. अब 48 घंटे के अंदर पास ही में मस्जिद में लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपी को पकड़ लिया है. आरोपी ने अपना गुनाह भी कबुला है, पुलिस ने शिवलिंग को दोबारा से मंदिर में विधि विधान से स्थापित करवाया और उससे खुश होकर ग्रामीणों ने पुलिस टीम को पगड़ी पहनाई, शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया हैं. (Ujjain Shivling) (Ujjain Navagraha Temple)

उज्जैन। कोई भी इंसान अपने साथ हुए घटना का दोषी हमेशा भगवान को मानता है. ऐसा ही एक मामला उज्जैन से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति अपनी भतीजी की मौत से भगवान से इतना खफा था कि उसने पहले शिवलिंग को खंडित किया और फिर उसे तोड़कर जंगल में फेंक दिया. दरअसल, नवग्रह शिव मंदिर से 9 अगस्त को गायब हुए शिवलिंग मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने शिवलिंग के गायब होने के तुरंत बाद ही टीम गठित कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी थी, जिसमें अब पाया गया कि आरोपी ने अपनी भतीजी की मौत से दुखी होकर शिवलिंग वहां से गायब की थी. फिलहाल अब इस कार्रवाई से खुश होकर ग्रामीणों ने थाना प्रभारी सहित पूरी टीम को पगड़ी बांधी और शॉल श्रीफल देकर सम्मान भी किया.(Ujjain Navagraha Temple)

उज्जैन नवग्रह मंदिर से शिवलिंग गायब

भगवान से नाराज था आरोपी: उज्जैन से 75 किलोमीटर दूर बड़नगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माधवपुरा और रूनीजा के पास एक मंदिर से 9 अगस्त मंगलवार को 100 साल पुराने शिवलिंग को उखाड़कर वहां से गायब कर दिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ कर पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि, "आरोपी ने भगवान पर अपना क्रोध जताते हुए शिवलिंग गायब की थी. उसका कहना है कि 8 अगस्त को मेरी भतीजी की मौत हो गई थी, वह हर रोज भगवान की पूजा करती थी. इसके बाद भी भगवान ने जब उसकी जान ले ली तो इस आवेश में आकर आरोपी ने शिवलिंग को उखाड़ कर मंदिर के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया था." अब आरोपी को भाटपचलाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. (Ujjain Shivling stolen from Navagraha temple)

Ujjain Shivling: नवग्रह मंदिर से शिवलिंग गायब, हिंदूवादी संगठनों ने नारेबाजी कर किया चक्का जाम

ग्रामीणों ने पुलिस को शॉल किया भेंट: फरियादी तेजराम पिता हेमराज नागर जाति धाकड़ उम्र 40 साल निवासी ग्राम माधोपुरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि नवग्रह शिव मंदिर में शिवलिंग गायब है, जो करीब 100 साल से इस जगह पर स्थापित है. शिवलिंग के साथ किसी असामजिक तत्व ने बीती रात छेड़खानी की और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात के विरुद्ध धारा 295, 379 में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया था. अब 48 घंटे के अंदर पास ही में मस्जिद में लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपी को पकड़ लिया है. आरोपी ने अपना गुनाह भी कबुला है, पुलिस ने शिवलिंग को दोबारा से मंदिर में विधि विधान से स्थापित करवाया और उससे खुश होकर ग्रामीणों ने पुलिस टीम को पगड़ी पहनाई, शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया हैं. (Ujjain Shivling) (Ujjain Navagraha Temple)

Last Updated : Aug 12, 2022, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.